मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत डौंडीलोहारा विधानसभा विधायक निवास घेरने पहुंचे :-ओपी चौधरी भाजपा मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे भूपेश सरकार अब की बार छत्तीसगढ़ में बनेगी डबल इंजन की सरकार :- देवलाल ठाकुर

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत डौंडीलोहारा विधानसभा विधायक निवास घेरने पहुंचे :-ओपी चौधरी  भाजपा मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे भूपेश सरकार अब की बार छत्तीसगढ़ में बनेगी डबल इंजन की सरकार :- देवलाल ठाकुर
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत डौंडीलोहारा विधानसभा विधायक निवास घेरने पहुंचे :-ओपी चौधरी  भाजपा मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे भूपेश सरकार अब की बार छत्तीसगढ़ में बनेगी डबल इंजन की सरकार :- देवलाल ठाकुर

 

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत डौंडीलोहारा विधानसभा विधायक निवास घेरने पहुंचे :- ओपी चौधरी भाजपा

मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे भूपेश सरकार अब की बार छत्तीसगढ़ में बनेगी डबल इंजन की सरकार :-  देवलाल ठाकुर 

 

 

 डोंडीलोहारा ( बालोद ) :- बहुत समय बाद डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में सरकार के खिलाफ आम जनमानस सड़क पर उतरता दिख रहा है जहां गरीब परिवारों को उनके हित के अधिकार नहीं मिल रहे हैं इसलिए आम जनता गरीब परिवार सड़क पर उतर कर विधायक निवास का घेराव करते नजर आ रहे हैं।

 *प्रदेश में चल रही है माफियाओं की राज ओ पी चौधरी*

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत डौंडीलोहारा विधानसभा विधायक निवास घेरने पहुंचे ओपी चौधरी जहां पर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के हजारों प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ओपी चौधरी जी ने कहा इस वक्त जो प्रदेश में सरकार चल रही है वह माफियाओं की सरकार चल रही है कॉल माफिया ले लो रेत माफिया भू माफिया अब तो कहीं से गोबर माफिया भी सुनाई पड़ रहा है हम लोग आज गरीब परिवार की लड़ाई लड़ने के लिए यहां पर उपस्थित हुए हैं

  आप लोग को पक्का आवास दिलाने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं और यह संघर्ष जारी रहेगा जब तक आप लोगों को पक्का आवास नहीं मिल जाता *मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे भूपेश सरकार

अब की बार छत्तीसगढ़ में बनेगी डबल इंजन की सरकार देवलाल ठाकुर*

वही उद्बोधन में कार्यक्रम के प्रभारी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा वर्तमान के कांग्रेसी सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के सर पर पक्का छत हो जबकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है गांव में रहने वाले हर गरीब परिवार के सर पर पक्का छत हो उसका अपना पक्का मकान हो लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार के राज्यांश नहीं मिलने के कारण गरीबों का प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पा रहा है ।

   जिसकी जिम्मेदार कांग्रेस की सरकार है आने वाले समय में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तोहर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान दिया जाएगा छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन सरकार की जरूरत आ पड़ी है डबल इंजन कि अगर सरकार बनती है तो जितने गरीब परिवार के प्रधानमंत्री आवास में अपेक्षित सूची है सब को पक्का मकान दिया जाएगा ।

   कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जी महामंत्री देवेंद्र जयसवाल जी होरीलाल रावटे मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा  जसराज शर्मा गोविंद वाधवानी जी धर्मेंद्र निषाद कुशल मंडावी पूनम जैन नरेंद्र मंडावी इंद्रपाल तुमरे की सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406