क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के द्वारा टीम गठित कर प्रतिदिन शहर एवं देहात में सत्त पेट्रोलिंग किया जा रहा जिससे एक शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के द्वारा टीम गठित कर प्रतिदिन शहर एवं देहात में सत्त पेट्रोलिंग किया जा रहा जिससे एक शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के द्वारा टीम गठित कर प्रतिदिन शहर एवं देहात में सत्त पेट्रोलिंग किया जा रहा जिससे एक शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

 

क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के द्वारा टीम गठित कर प्रतिदिन शहर एवं देहात में सत्त पेट्रोलिंग किया जा रहा है , जिससे  एक शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस को मिली  एक बड़ी सफलता,,

 

   बालोद :- क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुऐ पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के द्वारा प्रतिदिन शहर एवं देहात में सत्त पेट्रोलिंग करने के लिये अलग-अलग टीम तैयार किया गया।

   थाना बालोद में पदस्थ सउनि पारख राम साहू को दिनांक 07-08/03/2023 के रात्रि गस्त चेंक एवं शहर व देहांत पेट्रोलिंग हमराह स्टॉप के रवाना हुआ था कि रात्रि में पेट्रोलिंग गस्त के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हॉलत में गंजपारा बालोद में मिलने से पुलिस को देखकर लुकछिप रहा था जिसे मोके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

  जिनका नाम पता पुछने पर वह व्यक्ति अपना नाम लक्ष्मीनारायण गंर्घव निवासी पाररास का होना बताने से पुछता हेतु थाना लाया गया।

  लक्ष्मीनारायण गंर्घव निवासी पाररास को पूछताछ के दौरान थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत घड़ी चौंक बालोद के फुल दुकान के बाजू में रखें हिरो एच.एफ. डिलक्स मो.सा. क्रमांक सी.जी. 05 ए.सी. 4882 कीमती 40,000 रू. को चोरी कर ग्राम पाररास अपने निवास स्थान में छुपा कर रखना पाये जाने से वाहन को बरामद कर थाना बालोद में अप.क्र 113/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

  लक्ष्मीनारायण गंर्धव निवासी पाररास को पुछताछ के दौरान ग्राम जुंगेरा के पेट्रोल पंप के पास रखे मो.सा. क्रमांक सी.जी. 07 एल. जे 5670 कीमती 30,000 रू. को चोरी कर ग्राम जुंगेरा के पेट्रोल पंप के पीछे छुपा कर रखना पाये जाने से वाहन को बरामद कर थाना बालोद में अप.क्र 114 / 23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया, लक्ष्मीनारायण गंधव के द्वारा विभिन्न स्थानों में चोरी करना बताने एवं छुपा कर रखने बताने पर चारामा बस स्टैण्ड से 04-05 पूर्व से चोरी किये गये मो.सा. होण्डा साईन सी. जी. 19 बी. एम. 9252 कीमती 30,000 रू.को ग्राम देवरी में छुपा कर रखने से बरामद किया तथा 03 नग 12 वोल्ट की बैटरी ( कंपनी अपोलो हाईपारा बैटरी) कीमती 6,000 रू. को ग्राम सिवनी मोड़ के पास स्थित बैटरी दुकान से चोरी करना तथा 03 नग मोबाईल कीमती 20,000 रू. को अटल आवास बालोद से चोरी कर एवं गंजपारा बालोद में स्थित महोबिया टैक्टर गैरेज दुकान से टैक्टर पार्ट्स प्रेशर प्लेट कीमती 5,000 रू. कुल जुमला 61,000 रू को अपने घर पर छुपा कर रखने पाये जाने से बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना बालोद में इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 41 ( 1+4 जा. फौ ) / 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 08/03/2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

  इस बड़ी चोरी में आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उससे चोरी का सामान बरामद करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, सउनि पारख साहू, सउनि कांताराम घिलेन्द्र, आरक्षक छन्नु बंजारे, मोहन कोकिला, मनोज मेश्राम, अजय राणा, भोपसिंह साहू, सायाबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी, प्र. आर. भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक विपिन गुप्ता, संदीप यादव, राहुल मनहरे, आकाश सोनी, आकाश दुबे का विशेष सराहनीय योगदान एवं भुमिका रही है।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406