पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने लिया प्रधानमंत्री आवास व छत्तीसगढ़ बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने लिया प्रधानमंत्री आवास व छत्तीसगढ़ बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने लिया प्रधानमंत्री आवास व छत्तीसगढ़ बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने लिया प्रधानमंत्री आवास व छत्तीसगढ़ बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

बालोद :- भाजपा कार्यालय बालोद मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे पूर्व सांसद ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला बालोद प्रभारी मधुसूदन यादव ने कहा कि केंद्र द्वारा आवंटित छत्तीसगढ़ को पिछले 4 वर्षों में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास जारी किए किंतु प्रदेश सरकार ने अपना राज्यांश न देकर गरीबों का आवास को रोके रखा अकेले बालोद जिले में ही 22192 आवास को प्रदेश सरकार ने रोका है अंतिम वर्ष में वे कहते हैं कि अप्रैल में सर्वे कराकर विचार करेंगे सर्वे की आवश्यकता ही नहीं है ।

प्रत्येक ग्राम पंचायत व शहरों में वेटिंग लिस्ट एवं वर्तमान में आवास प्लस की सूची तैयार है केवल राज्यांश देकर उनका आवास पूर्ण कराएं जिन आवासों की किस्ते रुकी हुई है एवं आवाज से वंचित लाभार्थियों एवं आवास प्लस के लाभार्थियों की हक की लड़ाई भाजपा लड़ रही है भाजपा द्वारा प्रदेश के लाखों हितग्राहियों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 15 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसमें बालोद जिले से 6000 लाभार्थी व कार्यकर्ता रायपुर जाएंगे छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री ने विभाग छोड़ने त्यागपत्र में लिखा था कि जन घोषणा पत्र में हमारे वादे अनुरूप हितग्राहियों को आवास नहीं दिला पाय यह सरकार की विफलता है ।

प्रदेश सरकार के अंतिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट प्रदेश के अर्थव्यवस्था और विकास को दर्शाता है किंतु यह बजट छत्तीसगढ़ को 10 - 15 वर्ष पीछे ले गया है थोड़ा सा मानदेय बढ़ाने अपने द्वारा गौठान समिति राजीव मितान को मानदेय देने से प्रदेश का विकास नहीं होगा ।

 इस बजट में शराबबंदी पर कोई उल्लेख नहीं है प्रदेश के आय का स्त्रोत जीएसटी, शराब और रेवेन्यू है शराबबंदी करेंगे तो खैरात कैसे बाटेंगे रमन सिंह जी के बजट में रोड, पुल, पुलिया, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल आदि अनेकों विकास के काम होते थे किंतु इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो जनता को लाभ दे सके युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के लिए ढाई सौ करोड़ रखा गया है।

19 लाख प्रदेश के बेरोजगारों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा है 200 फुट प्रोसेसिंग यूनिट का कहीं कोई जिक्र नहीं है दुर्ग से नया रायपुर मेट्रो की बात करते हैं 2 साल पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि बिजली फ्री कर दो हम मेट्रो बना कर देंगे जिस पर कभी विचार नहीं किया गया महिलाओं की सुरक्षा पर कोई प्रावधान नहीं नशाखोरी में कोई बात नहीं इस सरकार में कर्मचारी 100 से ज्यादा बड़े आंदोलन कर चुकी है घोषणा पत्र में उनके लिए वादा किया था ।

किंतु नियमितीकरण समान वेतनमान पर कोई बात नहीं हुई गौठान समिति को मानदेय देना जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका है कांग्रेस के लोगों पर राज्य का पैसा लुटाया जा रहा है।

पंचायतों में ग्राम सभा द्वारा नियुक्त समिति को दरकिनार कर प्रभारी मंत्री द्वारा नियुक्त अपने कार्यकर्ताओं को नियुक्ति कर अध्यक्ष व सदस्यों को 800 ₹500 मासिक वेतन देना जनता के साथ अन्याय हैं बालोद जिले के तीनों विधायक बताएं कि बालोद जिले के लिए बजट में क्या उल्लेखनीय काम हुआ मुख्यमंत्री के किए घोषणाएं क्यों नहीं बजट में लाई गई शिक्षक विहीन आत्मानंद विद्यालय, महाविद्यालय पर क्यों ध्यान नहीं दिया गया ।

भाजपा सरकार ने गंगरेल तांदुला लिंक नहर बनाने की योजना पर क्यों ध्यान नहीं दिया गया गंगरेल का वेस्टेज पानी उड़ीसा में चला जाता है यह नहर बनेगी तो बालोद गुरुर के किसानों को लाभ मिलता 2 वर्ष से जिला दिशा की बैठक में बालोद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की बात कहीं गई थी जहां 100 करोड़ का राजस्व मिलता है ।

2 साल से बालोद जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली जिसे आपसी तीनों विधायक की लड़ाई में स्थान तय नहीं किया गया रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर व ओवर ब्रिज पर ध्यान नहीं दिया गया स्टेट बजट में ही रमन सिंह जी ने जितने भी राज्य में अंडर ओवर ब्रिज बने हैं वह भाजपा की देन है एग्रीकल्चर कॉलेज, पुल पुलिया ,हेल्थ क्लब, शिक्षा पर बजट में कुछ नहीं है जन घोषणा पत्र में किए 36 घोषणाओं को पूरा करने का इस बजट में कहीं ध्यान नहीं दिया गया सरकार के साडे 4 वर्ष बीत गए पर आम जनता व छत्तीसगढ़ के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया जनता इस चलावे का जवाब देगी भाजपा जनता के हक की लड़ाई में सदैव आगे रही है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, विधानसभा प्रभारी प्रितेश गांधी ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दत्तशर्मा, जिला उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज ,राकेश छोटू यादव ,वरिष्ठ नेता छगन देशमुख, जिला मंत्री शरद ठाकुर ,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,सुरेश निर्मलकर, सुरेंद्र देशमुख ,किसान मोर्चा तोमन साहू ,महिला मोर्चा दीपा साहू, प्रेमलता साहू ,कृतिका साहू, कल्याण साहू ,लोकेश श्रीवास्तव, पालक ठाकुर ,राजिव शर्मा दानवीर साहू, संतोष कौशिक, कमल पंपालिया फलेश देशलहरा व अन्य लोग उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406