बालोद नगर पालिका वार्ड क्र 03 में हरेली तिहार एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ,

बालोद नगर पालिका वार्ड क्र 03 में हरेली तिहार एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ,
बालोद नगर पालिका वार्ड क्र 03 में हरेली तिहार एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ,

 

 बालोद नगर पालिका वार्ड क्र 03 में हरेली तिहार एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ,

बालोद :- आज छत्तीसगढ़ के पहले पारम्परिक त्योहार हरेली के अवसर पर बालोद नगर के वार्ड क्र 02,03,04 के अंतर्गत वार्ड नम्बर 03 में हरेली तिहार पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सभी लोग शामिल हुए।

   इस अवसर पर वार्ड वासियो ने राजीव युवा मितान क्लब क्र 02 द्वारा आयोजित वार्ड/क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का उद्घाटन किया जिसमें की छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है।

  वार्ड के वरिष्ठ जनो ने सभी को हरेली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ कि संस्कृति, परम्परा और खेलो को राष्ट्रीय पटल पर एक अलग पहचान किया है।

  छोटे बच्चों और महिलाओं ने इस खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के अंतर्गत बाँटी और भौंरा में भी युवाओं में अपना कौशल दिखाया।

  राजीव युवा मितान के अध्यक्ष यशवंत साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री जी कि मंशानुरूप 16 पारम्परिक खेलो को छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल किया गया है।

   जिनका आयोजन आने वाले दिनों में किया जाएगा, दैनिक जनजीवन से जुड़े इन खेलो को मंच देने का काम मितान क्लब कर रहे है।

  कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406