*गुरुद्वारा पहुंच भाजपा नेताओं ने वीर बाल दिवस मनाया*

*गुरुद्वारा पहुंच भाजपा नेताओं ने वीर बाल दिवस मनाया*
*गुरुद्वारा पहुंच भाजपा नेताओं ने वीर बाल दिवस मनाया*

 

*गुरुद्वारा पहुंच भाजपा नेताओं ने वीर बाल दिवस मनाया*

  बालोद :-भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के द्वारा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित सिख समाज और सिंधु समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति मे सिख धर्म के दशम पातशाही गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहेबजादो बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में पूज्य सिंघ गुरुद्वारा बालोद में पुज्य तख्त साहेब पर अरदास किया, रूमाला अर्पण किया, निशांत साहब को भी स्वच्छता किया गया भाई साहब हेमराज जिज्ञासी जी ने सबकी खुशी, सुख ,शांति के लिए अरदास किया साहबजादो के वीर गाथा को लेकर विस्तृत जानकारी सतिंदर पाल (राजा) सलूजा ने बताया की सन 1704 मे 319 वर्ष पूर्व सिख धर्म के दशम पातशाही गुरु गोविंद सिंह ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए मुगलों से महीनों युद्ध किया बडे साहिबजादे अजीत सिंह को युद्ध में 319 तीर लगी फिर भी वे बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए सैनिकों ने उनके शव को गुरुद्वारे में लाने को कहा तो गुरु गोविंद सिंह ने कहा जैसे सभी सैनिक शहीद हुए हैं वैसे ही उनकी अंत्येष्टि कर दे क्योंकि मेरा बेटा भी उनमें से एक है सरसा नदी पार करते हुए दो साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह , बाबा फतेह सिंह माता गुजरी को उनके रसोईये गंगु की गद्दारी के कारण मुगलों ने गिरफ्तार कर लिया बड़ी यातनाएं दी गई धर्म परिवर्तन के लिए नव वर्ष और सात वर्ष के बालकों पर अत्याचार किए गए पर वे नहीं माने तो उन्हें जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गया फिर भी वे जीवित रहे तो उनका सर कलम करवा दिया गया देश धर्म की रक्षा के लिए ऐसे वीर शहादत देने वाले साहबजादो के लिए पूरा देश ऋणी रहेगा जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने गत वर्ष 9 नवंबर को प्रकाश पर्व के अवसर पर शहीद हुए वीरजादो की याद में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है यह वास्तव में उनको सच्ची श्रद्धांजलि है आज के युवाओं को उनकी गाथा सुननी चाहिए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तभी देश और धर्म सुरक्षित रहेगा।

   इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज के वरिष्ठ गोकुल आहुजा, जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव ,लोकेश श्रीवास्तव ,शरद ठाकुर ,राजीव शर्मा, जितेंद्र साहू, विनोद कौशिक, अमित चोपड़ा,कमल पनपालिया,पंकज आहुजा ,रौनक कत्याल,कमल बजाज,मुकेश ओटवानी,हरीश चेनानी, ,श्याम सुंदर माधवानी, संतोष जसुजा,धर्मेंद्र माधवानी, विशाल माधवानी, मनीष माधवानी, दौलत नेभवानी ,जतिन माधवानी ,भावेश माधवानी ,नंदू माधवानी,संजय आहूजा सहित बड़ी संख्या सिक्ख व सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे। -

       -------------------

    इस कार्यक्रम के प्रभारी राकेश छोटू यादव व विक्रम लालवानी ने सभी की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :-94255 72406