*हरेली उत्सव कार्यक्रम करहीभदर में* *प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण एवं हरेली त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत करहीभदर में आयोजित किया गया।*
*हरेली उत्सव कार्यक्रम करहीभदर में* *प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण एवं हरेली त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत करहीभदर में आयोजित किया गया।*
*आज दिनांक 04 -08-2024 को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण एवं हरेली त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत करहीभदर में संपन्न हुआ।*
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए,, खेत खलियानों में उपयोग आने वाले औजारों, गैतिं, कुल्हाड़ी की भी पूजा की गई, व सभी किसानों के लिए खुशहाली और अच्छी फसलों के लिए कामना की गई।
बालोद :-छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के शुभ अवसर पर ग्राम करही भदर में बालोद ब्लाक स्तरीय हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हितग्राही को उनके गृह प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दी व, मोदी जी के आवाहन पर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम का लगाने के लिए पूरे देश वासियों संदेश दिया है,।
उसी क्रम में हितग्राहियों को पौधा भेंट कर प्रमाण पत्र दिया गया, साथ ही वृक्षारोपण कर विश्व परिवार पर्यावरण के भरण पोषण के लिए संदेश दिया, व करही भदर में प्रधानमंत्री आवास के एक हितग्राही के घर जाकर उन्हें पौधा भेंट कर प्रमाण पत्र दिया ,व उनके घर के सामने वृक्षारोपण किया गया।साथ ही ग्राम वासियों के लिए खेल का आयोजन किया गया,,।
जिसमें मटका फोड़, कुर्सी दौड़, रस्सी खिंच, कार्यक्रम रखा गया, वहां उपस्थित महिलाओं व बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू , विशेष अतिथि जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती दीपा साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष पालक ठाकुर, करहीभदर के सरपंच लीलाराम डडसेना, ग्रामीण मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, मंडल उपाध्यक्ष देवघर साहू, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संजय साहू, विकास साहू, किसान मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष गणेश साहू, बुधारू राम, भानु साहू, खिलावन साहू ,युवराज साहू, भंवरलाल भूतड़ा, हेमंत नटनागर, विमल साहू, और करही भदर के समस्त पंच व भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :-94255 72406