नर्राटोला मुख्य मार्ग किनारे झरन होटल के पास 22उसमें मई की रात 11.20 बजे के पास 5 लाख रुपए के कार और उसमें रखे नकद 3 लाख 20 हजार रुपए की चोरी हुई थी

नर्राटोला मुख्य मार्ग किनारे झरन होटल के पास 22उसमें मई की रात 11.20 बजे के पास 5 लाख रुपए के कार और उसमें रखे नकद 3 लाख 20 हजार रुपए की चोरी हुई थी
नर्राटोला मुख्य मार्ग किनारे झरन होटल के पास 22उसमें मई की रात 11.20 बजे के पास 5 लाख रुपए के कार और उसमें रखे नकद 3 लाख 20 हजार रुपए की चोरी हुई थी

नर्राटोला मुख्य मार्ग किनारे झरन होटल के पास 22मई की रात 11.20 बजे के पास 5 लाख रुपए के कार और उसमें रखे नकद 3 लाख 20 हजार रुपए की चोरी हुई थी

बालोद-नर्राटोला मुख्य मार्ग किनारे झरन होटल के पास 22उसमें मई की रात 11.20 बजे के पास 5 लाख रुपए के कार और उसमें रखे नकद 3 लाख 20 हजार रुपए की चोरी हुई थी मंगलवार को कार को डौंडी पुलिस ने डौंडी मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम बम्हनी के स्कूल मैदान से लावारिस हालत में बरामद किया है।

थाना प्रभारी कैलाशचंद्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से कार मिल गया है। तलाशी के दौरान 3 लाख 20 हजार रुपए नहीं मिला। अज्ञात चोर को पकड़ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। कार चोरी की घटना तब हुई थी जब ड्राइवर सहित 5 लोग खाना खाने के लिए होटल गए थे।

इस मामले में डौंडी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।चरोदा निवासी ड्राइवर योगेश पटेल ने बताया कि 11 मई को दोस्त ओमप्रकाश निषाद से हुंडई वेन्यू सफेद रंग की कार को मांगकर शादी कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग गया था। शादी कार्यक्रम के बाद दोस्त दीपक एवं हितेश पटेल के साथ 15 मई को विशाखापट्नम (आंध्रप्रदेश) घूमने गए थे। 19 मई को वापसी के बाद 21 मई को जगदलपुर गए।

वहां तीरथगढ़ एवं चित्रकोट घूमकर 22 मई को तीनों कार से अपने घर दुर्ग के लिए रवाना हुए। भानुप्रतापपुर में रिश्तेदार कमलेश पटेल एवं तरूण पटेल को भी कार में बिठाए। रात 10 बजे झरन होटल हवाईपट्टी नर्राटोला के पास मेन रोड किनारे कार को पार्किंग स्थल में रखकर होटल में खाना खाने के लिए गए। खाना खाकर रात 11.20 बजे होटल से बाहर निकलकर देखे तो कार पार्किंग स्थल में नहीं था। कार में नकद 3 लाख 20 हजार रुपए भी था।