जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी समिति की बैठक संपन्न वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना का किया गया अनुमोदन

जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी समिति की बैठक संपन्न वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना का किया गया अनुमोदन
जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी समिति की बैठक संपन्न वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना का किया गया अनुमोदन

 

 जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी समिति की बैठक संपन्न वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना का किया गया अनुमोदन

  बालोद, :-25 अक्टूबर जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी समिति की बैठक आज कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

  बैठक में सांसद भोजराज नाग, विधायक डौण्डीलोहारा श्रीमती अनिला भेड़िया, विधायक गुण्डरदेही कंुवर सिंह निषाद, विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा सहित पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के सचिव डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी बीएस सरोटे, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारियों के अलावा जिला खनिज न्यास संस्थान के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

   बैठक में सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना का अनुमोदन भी किया गया।

  बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान के सदस्यों ने राशि का उपयोग पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क निर्माण कार्याें के लिए अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया।

  बैठक में सांसद भोजराज नाग ने कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान द्वारा स्वीकृत सभी कार्यों में गुणवत्ता एवं जनभागीदारी सुनिश्चित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।

  उन्होंने कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान द्वारा स्वीकृत राशि का सदुपयोग करते हुए कुआं, तालाब आदि का निर्माण निर्धारित स्थान पर ही कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान की राशि आवश्यकतानुसार जिले के सभी क्षेत्रों के लिए आबंटित की जाएगी।

  इस दौरान विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया, श्रीमती संगीता सिन्हा एवं श्री कुंवर सिंह निषाद तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने भी जिला खनिज न्यास संस्थान के राशि के उपयोग के संबंध में अपने सुझाव दिए।

  कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के अध्यक्ष  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान के राशि का उपयोग जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सुनिश्चित किया जाएगा।

  उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के माँग के आधार पर जिला खनिज न्यास संस्था के राशि का उपयोग जिले के जरूरतमंद लोगों के मदद हेतु किया जाएगा।

 बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास संस्थान की नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा बंसल ने जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत विगत वर्षों के कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला खजिन न्यास संस्थान के पास उपलब्ध निधि का कम से कम 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता क्षेत्रों में उपयोजित करने का प्रावधान हैं।

  इसके अतंर्गत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तहत पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य देख-भाल, शिक्षा, कृषि एवं अन्य संम्बद्ध गतिविधियां, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन के कल्याण, कौशल एवं विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, सतत् जीविकोपार्जन के अलावा जन कल्याण के कार्यांे के लिए इस राशि का उपयोग किया जायेगा।

  इसी तरह न्यास के शेष 40 प्रतिशत राशि को अन्य प्राथमिकता वालें क्षेत्रों में उपयोजित किये जाने का प्रावधान है। इसके अतंर्गत न्यास के 40 प्रतिशत राशि का उपयोग अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के अतंर्गत भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास, सर्वाजनिक परिवहन, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए किया जाएगा।

 रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406