गुंडरदेही सरपंच संघ ने शासन प्रशासन से कोरोना काल के समस्या को लेकर पढ़िये पूरी खबर

गुंडरदेही सरपंच संघ ने शासन प्रशासन से कोरोना  काल के समस्या को लेकर पढ़िये पूरी खबर
गुंडरदेही सरपंच संघ ने शासन प्रशासन से कोरोना  काल के समस्या को लेकर पढ़िये पूरी खबर

गुंडरदेही सरपंच संघ ने शासन प्रशासन से कोरोना काल के समस्या को लेकर क्या पढ़िये सिर्फ CGNEWSPLUS-24 पर

गुंडरदेही सरपंच संघ ने कोरोना महामारी के इस संकट की स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन से अपनी बहुत से मांगों को लेकर विज्ञप्तिि पेश किए हैं आज कोरोना महामारी केेे चलते ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच संजीत साहूू को अपनी जान गंवानी पड़ी इस स्थिति को ध्यान में रखतेेे हुए सरपंच संघ गुंडरदेही ने शासन प्रशासन से अपनी सुरक्षा एवं परिवार के स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने लिए शासन प्रशासन से कुछ मांग किए हैं। (1) अगर कोरोना महामारी से हमारे जीवन को किसी प्रकार से क्षति पहुंचती है तो इसके लिए 50 लाख कि जीवन बीमा तथा 25 लाख की दुर्घटना बीमा किया जाए।

(2) मनरेगा जब तक चलता है तब तक प्रत्येक सरपंच को एक मजदूर को जितनी मजदूरी मिलता है उसके आधार पर मजदूरी दिया जाए या फिर 10,000 प्रोत्साहन स्वरूप राशि दिया जाए।3) 15 वे वित्त की राशि 50,000 को स्वतंत्रता पूर्वक सर्च करने की अनुमति दिया जाए (

4) मूलभूत की राशि तत्काल सभी पंचायतों के खाता में डाला जाए उपरोक्त मांगों को लेकर सरपंच संघ गुंडरदेही ने अपनी विज्ञप्ति पेश किया है।