देवभोग ब्लॉक का एक ऐसा सरकारी अस्पताल, जहां लगातार प्रसव के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी पढ़िये पूरी खबर

देवभोग ब्लॉक का एक ऐसा सरकारी अस्पताल, जहां लगातार प्रसव के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी पढ़िये पूरी खबर
देवभोग ब्लॉक का एक ऐसा सरकारी अस्पताल, जहां लगातार प्रसव के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी पढ़िये पूरी खबर

देवभोग ब्लॉक का एक ऐसा सरकारी अस्पताल, जहां लगातार प्रसव के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी पढ़िये पूरी खबर

देवभोग ब्लॉक का एक ऐसा सरकारी अस्पताल, जहां लगातार प्रसव के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी, प्रसव करवाने के तरीकों और व्यवस्थाओं से ग्रामीण संतुष्ट देवभोग ब्लॉक का उपस्वास्थ्य केंद्र कुम्हड़ई खुर्द की चर्चा इन दिनों देवभोग ब्लॉक में ही नही ब्लॉक से लगे ओड़िसा के सीमावर्ती क्षेत्र में भी है। कारण है यहां प्रसव करवाने के तरीके और यहां की व्यवस्थायें। ब्लॉक के इस उपस्वास्थ्य केंद्र में हर महीने 25 से 30 प्रसव हो रहे हैं। यहां कार्यरत एएनएम की कार्यप्रणाली और मरीज़ों के साथ उनके व्यवहार के चलते लगातार यहां प्रसव की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वही अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो यहां अब तक 880 प्रसव सम्पन हो चुके हैं। वही प्रसव के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि यहां पदस्थ स्टॉफ और उनकी टीम के द्वारा सुरक्षित प्रसव करवाकर जच्चा बच्चा को सुरक्षित किया जा रहा है। हालांकि स्टाफ का व्यवहार भी आमजनों के प्रति हमेशा विन्रम रहा है। इसी के बदौलत लगातार लोग कुम्हड़ई खुर्द पहुँचकर प्रसव करवाते हैं।

उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम का कहना है कि अक्टूबर 2014 में जब उनकी कुम्हड़ई खुर्द में पदस्थापना हुई तो लोग यहां सरकारी जगह पर डिलवरी करवाने से परहेज़ करते थे,तब लोग सिर्फ ओड़िसा ही जाया करते थे,ऐसे में एएनएम ने टीकाकरण के दौरान घरों तक जाकर समझाया कि ओड़िसा में डिलवरी करवाने से उन्हें कितनी परेशानी होती है और उनका पैसा भी व्यर्थ होता है। इसके बाद सरकार द्वारा उनके लिए दिए गए व्यवस्थाओ को अवगत करवाते हुए लोगों को कुम्हड़ई खुर्द में ही डिलवरी करवाने के लिए प्रेरित किया। इसी के बदौलत आज आमजनों का भरोसा भी बढ़ता जा रहा है। वही एएनएम कौशल्या चंद्रवंशी के कार्यप्रणाली और प्रशव करवाने के तरीकों से प्रभावित होकर उन्हें पंचायत के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। दौरे पर पहुँची बीएमओ ने देखी व्यवस्था

बीएमओ डॉक्टर अंजू सोनवानी आज कुम्हड़ई खुर्द के उपस्वास्थ्य केंद्र पहुँची। यहां उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कुम्हड़ई खुर्द में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा का बारीकी से निरीक्षण किया। दौरे से लौटने के बाद बीएमओ ने बताया कि कुम्हड़ई खुर्द अस्पताल में पदस्थ स्टाफ द्वारा विगत वर्ष 240 प्रसव व माह अप्रैल 2021 से 25 मई 2021 तक 42 प्रसव विधिवत् संपादित किये गये है। बीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के वेलनेस सेंटर में चिकित्सा सुविधा के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में इमरजेंसी लाइट का प्रयोग किया जाता है। निरीक्षण के दौरान संस्था में काॅर्ड क्लेम्प, स्काइसर, न्यू ब्लेड, डाॅपलर, फ्यूसटल स्कोप, इनफेन्ट फिडींग ट्यूब, अम्बू बेग इत्यादि आवश्यक सामग्रियाॅ एवं आवश्यक दवाईयाॅ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गई। वेलनेस सेंटर में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। डाॅ. सोनवानी ने बताया कि संस्था में सोलर पैनल, अधोसंरचना मद अंतर्गत प्रस्तावित है।

रिपोर्ट-रौद्र विजय यादव