भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर एवं जिला संघ बालोद के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहंदीपाट विकासखण्ड गुण्डरदेही जिला बालोद के *स्काउट* एवं *रोवर* द्वारा कोरोना टीकाकरण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर एवं जिला संघ बालोद के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहंदीपाट विकासखण्ड गुण्डरदेही जिला बालोद के *स्काउट* एवं *रोवर* द्वारा कोरोना टीकाकरण  हेतु जागरूकता रैली का आयोजन
भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर एवं जिला संघ बालोद के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहंदीपाट विकासखण्ड गुण्डरदेही जिला बालोद के *स्काउट* एवं *रोवर* द्वारा कोरोना टीकाकरण  हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर एवं जिला संघ बालोद के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहंदीपाट विकासखण्ड गुण्डरदेही जिला बालोद के *स्काउट* एवं *रोवर* द्वारा कोरोना टीकाकरण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

मोहंदीपाट ग्राम में किया गया जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को निकटतम स्वस्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगवाने का आह्वान किया गया इस जागरूकता अभियान में ग्राम सरपंच श्रीमती सुशील देवांगन जी, संस्था की प्राचार्य श्रीमती एच. अमृत जी ,शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश साहू जी , शिक्षक - श्री अविनाश हरिहरनो ,श्री रमेश कुमार साहू,श्री जन्मेजय साहू,श्री विक्रम सिंह कटेन्द्र, रोवर - लीलेशवर,खोमेंद्र,हेमचंद,टेकराम,मोरध्वज, कुलदीप,अरविंद,जागृत कुमार,अजय कुमार ,ताम्रध्वज,डेमन लाल,ने इस जागरूकता अभियान अपनी सहभागिता दी , इस रैली का संचालन विद्यालय के स्काउट प्रभारी एवं विकासखण्ड सचिव गुण्डरदेही *श्री* *चन्द्रशेखर* *दिल्लीवार* ने किया इस कार्यक्रम के आयोजन पर ग्रामीणजनो ने शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572406