गोड़ेला स्कूल की प्रतिभा त्रिपाठी को मिला अक्षय प्रबोधक सम्मान

गोड़ेला स्कूल की प्रतिभा त्रिपाठी को मिला अक्षय प्रबोधक सम्मान
गोड़ेला स्कूल की प्रतिभा त्रिपाठी को मिला अक्षय प्रबोधक सम्मान

गोड़ेला स्कूल की प्रतिभा त्रिपाठी को मिला अक्षय प्रबोधक सम्मान

 

 बालोद// प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष का अक्षय अलंकरण समारोह होटल अंश रायगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें 2020, 2021 एवं 2022 तीनों सत्र के चयनित प्रतिभागियों के लिए शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया , सभी अवॉर्डी शिक्षक अपने विचार रखे एव समीक्षक लक्ष्मण मगर , डॉ व्ही पी चंद्रा , डॉ फरहाना अली , डॉ गजेंद्र तिवारी बेहतर समीक्षा करते हुए शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किए । अलंकरण समारोह में 33 मुख्य अवार्ड सहित 113 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी शा.पूर्व मा.शा.गोडेला ,गुन्डरदेही जिला-बालोद का चयन लिखित टेस्ट तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया गया ।

चयन‌‌ उपरांत प्रतिभा त्रिपाठी को अक्षय प्रबोधक 2020 से सम्मानित किया गया।

संगोष्ठी में सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर को उन्नत करने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं और क्या प्रयास किए जाने चाहिए इस संबंध में गहन विचार /सुझाव भी समिति को प्राप्त हुए। अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुल सचिव डॉ के के तिवारी , विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुचित्रा त्रिपाठी सतीश पांडेय , प्रसिद्ध शिक्षाविद श्रीमती जया षड़ंगी ,श्री रामचंद्र शर्मा उपस्थित थे। विशेष रूप से गौरकापा के महाराज शिक्षकों को आशीर्वाद देने पूरे समय मंच पर उपस्थित रहे। उनके हाथों शिक्षक सम्मानित हुए।

समाचार विज्ञापन एवं सुझाव के लिए

cgnewsplus24@gamilcom

Contek

7089094826

9302694826