आकस्मिक निरीक्षण में पहुंची बाल संरक्षण आयोग के सदस्य*

आकस्मिक निरीक्षण में पहुंची बाल संरक्षण आयोग के सदस्य*
आकस्मिक निरीक्षण में पहुंची बाल संरक्षण आयोग के सदस्य*

*आकस्मिक निरीक्षण में पहुंची बाल संरक्षण आयोग के सदस्य*

*राजनांदगांव//* बाल संरक्षण अधिकार आयोग छ. ग. शासन के सदस्य श्रीमती संगीता गजभिए जो मोहला मानपुर चौकी जिले के चिल्हाटी में शासकीय अनुसूचित जाति कन्या आश्रम एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रवास चिल्हाटी में आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंची, कन्या आश्रम की अधीक्षक आश्रम में उपस्थित रही और बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा व्यवहार भी दे रही है, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती गजभिए को देख सभी बालिका अभिवादन करते खड़े हो गई और एक स्वर में नमस्ते मैडम कहते अभिवादन किए। बालिका आश्रम में मरम्मत का कार्य जारी है, टाईल्स एवं रसोई का रिपेयरिंग किया जा रहा है, बच्चों से जब बात हुई तो सवालों का अच्छे से जवाब देने लगी, वो बच्चे जो आदिवासी अंचल के दूरस्थ ग्रामों से है जिन्हे आश्रम शाला से अच्छी शिक्षा मिल रही है।

वहीं प्री मैट्रिक बालक छात्रवास की बात कहें तो वहां की शिक्षा क्षेत्र भी अच्छा है बस शौचालय की स्थितियां कुछ गडबड है जिसे जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश अधीक्षक को दिए हैं। निरीक्षण में बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य श्रीमती संगीता गजभिए के साथ खिलेश्वर सिंह निर्मलकर, विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल सोशल मीडिया मोहला मानपुर एवं युगल किशोर देवांगन एनएसयूआई डोंगरगांव उपस्थित रहे।