*कांग्रेस के वादाखिलाफी के खिलाफ लामबंद हुए आदिवासी किसान* *कांग्रेस वादा खिलाफी कर आदिवासी किसानों क्षेत्रीय लोगो के साथ अन्याय कर रही है* *कांग्रेस अपने किये वादों को पूरा नही करती तो पदयात्रा कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे देवलाल ठाकुर*

*कांग्रेस के वादाखिलाफी के खिलाफ लामबंद हुए आदिवासी किसान* *कांग्रेस वादा खिलाफी कर आदिवासी किसानों क्षेत्रीय लोगो के साथ अन्याय कर रही है* *कांग्रेस अपने किये वादों को पूरा नही करती तो पदयात्रा कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे देवलाल ठाकुर*
*कांग्रेस के वादाखिलाफी के खिलाफ लामबंद हुए आदिवासी किसान* *कांग्रेस वादा खिलाफी कर आदिवासी किसानों क्षेत्रीय लोगो के साथ अन्याय कर रही है* *कांग्रेस अपने किये वादों को पूरा नही करती तो पदयात्रा कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे देवलाल ठाकुर*

 

*कांग्रेस के वादाखिलाफी के खिलाफ लामबंद हुए आदिवासी किसान*

*कांग्रेस वादा खिलाफी कर आदिवासी किसानों क्षेत्रीय लोगो के साथ अन्याय कर रही है*

*कांग्रेस अपने किये वादों को पूरा नही करती तो पदयात्रा कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे देवलाल ठाकुर*

 बालोद :- 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया एवं कांग्रेस ने वादा किया था कि रेंगा डबरी क्षेत्र में केंद्रीय सहकारी बैंक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहड़ परियोजना से क्षेत्र के किसानों को पानी मिलेगा पर आज पर्यंत तक किसी भी वादा को कांग्रेस ने पूरा नही किया जिससे क्षेत्र के आदिवासी किसान छला महसूस कर रहे है कुछ समय पहले क्षेत्रीय विधायक मंत्री ने कार्यो का भूमिपूजन भी कर दिया जिसे आज तक शुरवात भी नही किया जा सका इन सभी वादा खिलाफी के खिलाफ क्षेत्र के आदिवासी किसान उद्देलित होकर अनिश्चित भूखहड़ताल कर रहे है जिसे पूरा ग्राम वासी समर्थन दे रहे है और ग्राम बन्द रखा है भूखहड़ताल को समर्थन देने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस के वादा खिलाफी के खिलाफ भूखहड़ताल को समर्थन में पहुँचे किसानों से कहा कांग्रेस का मूल चरित्र ही आदिवासी किसान विरोधी है ।

  कांग्रेस ने झूठे वादे कर इस इस विधानसभा में जीत के साथ छत्तीसगढ़ में भी जीत दर्ज किया पर क्षेत्रीय समस्या जस की तस बनी रही और कांग्रेस भ्र्ष्टाचार करने में मस्त रहे आज रेंगा डबरी क्षेत्र के आदिवासी किसान मजदूर चुनावी घोषणा को पूरा कराने भूखहड़ताल करने मजबूर हो गए है आंदोलन को कुचलने पुलिस प्रशासन को लगाया जा रहा है अगर मांग पूरा नही किया गया आंदोलन को कुचल समाप्त करने की कोशिश की गई तो ग्राम रेगाड़बरी वासी पैदल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी कार्यक्रम भूखहड़ताल कर रहे फूल सिंह मंडावी ढाल सिंह यादव सूरज दास मानिकपुरी चंद्रशेखर निषाद उनके समर्थन में मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा जसराज शर्मा इंद्रपाल तुमरेकी निरंजन पटौदी डोमार नायक दुष्यंत सागर गोपाल देशमुख फागूराम तारा मन्नू देवांगन जय नरेश देशमुख टिकेंद्र यदु सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर , 94255 72406