अवैध रूप से मादक पदार्थ,शराब गांजा तस्करी एवं जुआ सट्टे बाजी को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी नवीन बोरकर बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम के द्वारा शराब तस्करी करते एक आरोपी और जुवा खेलते 6 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही

अवैध रूप से मादक पदार्थ,शराब गांजा तस्करी एवं जुआ सट्टे बाजी को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी नवीन बोरकर बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम के द्वारा शराब तस्करी करते एक आरोपी और जुवा खेलते 6 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही
अवैध रूप से मादक पदार्थ,शराब गांजा तस्करी एवं जुआ सट्टे बाजी को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी नवीन बोरकर बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम के द्वारा शराब तस्करी करते एक आरोपी और जुवा खेलते 6 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही

 

अवैध रूप से मादक पदार्थ,शराब गांजा तस्करी एवं जुआ सट्टे बाजी को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी नवीन बोरकर बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम के द्वारा शराब तस्करी करते एक आरोपी और जुवा खेलते 6 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही

बालोद  :-  मुखबिर के सूचना प्राप्त आधार पर कि आमापारा बालोद की और अधिक मात्रा में शराब रखकर शराब की बिक्री करने हेतु स्कूटी होण्डा सी. जी. 24 पी 6805 में अधिक मात्रा में परिवहन करने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पूछने पर अपना नाम गुलशन सोनवानी पिता राजूराम सोनवानी उम्र 33 साल पता वार्ड क 12 दशौंदी तालाब गंजपारा बालोद थाना व जिला बालोद के कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 30 नग कुल 5.400 ब्लक लीटर कीमती 2400 रू एवं स्कूटी होण्डा सी. जी. 24 पी 6805 का कीमती 20,000 रू. बरामद कर कब्जा पुलिस लेकर थाना बालोद में अपराध के 435/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।

वही दूसरी ओर 6 जुवारियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया । अपराध क्रमांक : 537/22 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही। 

     

अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शरद बिक्री की रोकथाम हेतु थाना बालोद से एक विशेष टीम तैयार कर क्षेत्र में मुखवीर लगाया गया था कि दिनांक 16.11.22 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम निपानी तलाब के पास कुछ जुआरीयो द्वारा पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर रेड कार्यावाही करने पर निम्न आरोपियों को किया गया।

गिरफ्तार :- 1. महेन्द्र कुमार पिता मोहन लाल उम्र 36 साल ग्राम बोरगडन थाना रनचिरई जिला बालोद

02. ज्ञानेन्द्र कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 30 साल ग्राम मटिया थाना रनचिरई जिला बालोद

03. सुमेन्द्र कुरें पिता छन्नू राम कुरें उम्र 42 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद ।

04. गिरीश चन्द्राकर पिता बिसाहू राम चन्द्राकर उम्र 10 साल ग्राम अचौद थाना रनचिरई जिला बालोद ।

05. रामकुमार चन्द्राकर पिता शत्रुधन उम्र 52 साल ग्राम चाराचार थाना रनचिरई जिला बालोद

6. नीलकंट साहू पिता दिनेश साहू उम्र 28 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद उक्त आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 6600 रू. बरामद कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया इन सभी कार्यवाही में थाना बालोद की विशेष टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

   मो न :- 94255 72406