*साइबर प्रहरी जागरूकता अभियान के तहत् बालोद पुलिस द्वारा ग्राम-ओटेबंध में 03 दिवस तक चले रहे मेला उत्सव में पहुंचकर आम नागरिकों तथा छात्र/छात्राओ को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी।*

*साइबर प्रहरी जागरूकता अभियान के तहत् बालोद पुलिस द्वारा ग्राम-ओटेबंध में 03 दिवस तक चले रहे मेला उत्सव में पहुंचकर आम नागरिकों तथा छात्र/छात्राओ को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी।*
*साइबर प्रहरी जागरूकता अभियान के तहत् बालोद पुलिस द्वारा ग्राम-ओटेबंध में 03 दिवस तक चले रहे मेला उत्सव में पहुंचकर आम नागरिकों तथा छात्र/छात्राओ को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी।*

 

*साइबर प्रहरी जागरूकता अभियान के तहत् बालोद पुलिस द्वारा ग्राम-ओटेबंध में 03 दिवस तक चले रहे मेला उत्सव में पहुंचकर आम नागरिकों तथा छात्र/छात्राओ को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी।*

 *मोबाईल के जरीयें अज्ञात व्यक्ति द्वारा पर्सनल डिटेल जैसे ओ.टी.पी., बैंक एकाउंट नंबर, ए.टी.एम. कार्ड नंबर, अन्य डिटेल मांगने पर साझा नही करने साथ ही साथ फ्राड कॉल धारक से सर्तक रहने हेतु किया गया जागरूक* ।

 बालोद :- पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग द्वारा चलाये जा रहे साइबर प्रहरी जागरूकता अभियान के तहत् आज दिनांक 20.03.2024 को पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में बालोद पुलिस द्वारा ग्राम-ओटेबंध में 03 दिवस तक चले रहे मेला उत्सव में पहुंचकर आम नागरिकों तथा छात्र/छात्राओ को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी एवं मोबाईल के जरीयें अज्ञात व्यक्ति द्वारा पर्सनल डिटेल जैसे- ओ.टी.पी., बैंक एकाउंट नंबर, ए.टी. एम. कार्ड नंबर, अन्य डिटेल मांगने पर साझा नही करने साथ ही साथ फ्राड कॉल धारक से सर्तक रहने हेतु, आनलाईन फ्राड जैसे बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई।

 साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करने हेतु बताया गया, साथ ही साथ साइबर स्टाफ आर.योगेश कुमार गेडाम द्वारा आम नागरिको, छात्र/छत्राओं को पाम्पलेट वितरण कर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया एवं साइबर प्रहरी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया एवं इस ग्रुप की महत्व के बारे में बताया गया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406