पुरूर मंडाई 4 जनवरी को एवं मानस गान सम्मेलन 5 व 6 जनवरी को

पुरूर मंडाई 4 जनवरी को एवं मानस गान सम्मेलन 5 व 6 जनवरी को
पुरूर मंडाई 4 जनवरी को एवं मानस गान सम्मेलन 5 व 6 जनवरी को

पुरूर मंडाई 4 जनवरी को एवं मानस गान सम्मेलन 5 व 6 जनवरी को

क्षेत्र के प्रतिष्ठित ग्राम-पुरूर (मिर्रीटोला) का मंडाई 4 जनवरी 2023 दिन बुधवार को है रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच हमर धरोहर रायपुर का कार्यक्रम रखा गया है। व छ. ग. राज्य स्तरीय दो दिवसीय भव्य मानसगान सम्मेलन 5 जनवरी गुरुवार व 6 जनवरी शुक्रवार 2023 को रखा गया है।

जिसमे छत्तीसगढ़ के 8 जिले व ओडिशा राज्य के 1 जिले के साथ आकाशवाणी दूरदर्शन व लोक कला मंच से से हुए कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति होगी। मानस गान सम्मेलन स्थान - मौली माता प्रांगण में होगी आमंत्रित ख्यातिलब्ध मानस परिवार जो मंच को गुंजायमान करेगी????

*दिनांक 5/1/2023 गुरुवार*

1 भूमिजा महिला मानस परिवार गुड़यारी (जिला- रायपुर)

2 उमाशंकर मानस परिवार कुलेश्वर  ताम्रकार जी लोक गायक डिपरापारा (जिला- दुर्ग)

3 बस्तरीहा मानस परिवार कोदागांव (जिला- उत्तर बस्तर कांकेर)

4 श्रद्धा सुमन बालिका मानस परिवार पचपेड़ी (जिला- धमतरी)

5 श्री रामचरित मानस परिवार खलना (जिला- नुआपड़ा) उड़ीसा

*दिनांक6/1/2023 शुक्रवार*

1 मोर मायरू मानस परिवार गुदगुदा (जिला- धमतरी)

2 हे शारदे सम्पूर्ण बालिका मानस परिवार रंजीतपुर (जिला- कबीरधाम)

3  रामदरबार मानस परिवार चितमखार (जिला- महासमुन्द)

4 किंकर मानस प्रचार समिति बहेरापाल (जिला- गरियाबंद)

5 पूजा मानस परिवार चीरको, गिधपुरी (जिला- बलौदाबाजार)

*विनीत- समस्त ग्रामवासी ग्राम पुरूर (मिर्रीटोला) जिला- बालोद (छ.ग.)*