कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से की चर्चा

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से की चर्चा
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से की चर्चा

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से की चर्चा

     बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज नगर पालिका परिषद बालोद के वार्ड क्रमांक-15 कुन्दरूपारा में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) से लाभान्वित हितग्राहियों के आवास पहुॅचे।

   उन्होंने हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् मिलने वाली राशि से निर्माण किए गए आवास का अवलोकन किया और लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की।

  हितग्राही श्रीमती राधा यादव ने बताया कि उनके परिवार में कुल 05 सदस्य हैं, वे पहले कच्चे आवास में रहते थे, जहाॅ बारिश के दिनों में काफी समस्याएॅ होती थी, जिससे उन्हें रहने में काफी परेशानी होती थी।

   उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् उनका नाम पात्र हितग्राहियों की सूची में आने पर राशि स्वीकृत होते ही वर्ष 2018-19 में अपना आवास निर्माण शुरू कराया और शीघ्र ही उनका पक्का आवास तैयार हो गया। जिससे वे अब अपने मकान बेहतर ढंग से रह पाते हैं, अब उन्हें आवास में रहने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।  

   कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के लाभान्वित हितग्राही  नेतूराम के नवनिर्मित आवास का भी अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होंने आवास में बने कमरों को देखा और उसकी सराहना भी की।

 हितग्राही नेतूराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत् वर्ष 2022-23 में उसे आवास निर्माण की स्वीकृति मिली, जिसके तहत् उसे 04 किश्तों में राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त हुए। जिससे उन्होंने अपना पक्का आवास निर्माण कराया है। वे अभी अपने आवास में अन्य कार्य भी करा रहे हैं, जिसके बाद वे आवास में रहना शुरू करेंगे।

   कलेक्टर ने इस दौरान वार्डवासियों की समस्याए भी सुनी। कलेक्टर ने वार्डवासियों की पेयजल संबंधी समस्या के निदान हेतु नगर पालिका परिषद बालोद के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रोहित कुमार साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद थे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 94255 72406