छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद धान खरीदी में आई तेजी नई सरकार के मंशानुरूप कार्य करे समिति प्रबंधक और सहकारिता के लोग: राकेश यादव

cgnewsplus24

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद धान खरीदी में आई तेजी नई सरकार के मंशानुरूप कार्य करे समिति प्रबंधक और सहकारिता के लोग: राकेश यादव
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद धान खरीदी में आई तेजी नई सरकार के मंशानुरूप कार्य करे समिति प्रबंधक और सहकारिता के लोग: राकेश यादव

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद धान खरीदी में आई तेजी नई सरकार के मंशानुरूप कार्य करे समिति प्रबंधक और सहकारिता के लोग: राकेश यादव बालोद,

20 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा है कि बालोद जिले के सहकारिता विभाग से जुड़े हुए लोग और समिति प्रबंधक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप कार्य करे। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद किसान अपना धान बेचने सहकारी समितियों की ओर रूख कर रहे हैं। गौरतलब हो कि बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से धान की खरीदी जारी है।

भाजपा के घोषणा अनुसार 3100 रुपए के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होगी।

किसानों से धान की खरीदी के लिए बालोद जिले में 122 सहकारी समितियां बनाई गई है। इन सहकारी समिति के अंतर्गत 143 धान उपार्जन केंद्र बनाये गए हैं, जिसमें धान खरीदी की जा रही है। कुछ समिति प्रबंधक कर रहे किसानों से सौतेला व्यवहारः इस प्रकार कुछ समिति प्रबंधक के किसानों के प्रति सौतेले व्यवहार से क्षेत्र के नए पंजीकृत किसानों में काफी रोष व्याप्त है। उन समिति प्रबंधको द्वारा क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर नई सरकार के मंसूबे एवं समिति के उद्देश्यों को तार तार किया जा रहा।  यादव का कहना है कि सहकारिता का उद्देश्य एक के लिए सब और सबके लिए एक को समझकर कृषक व संस्था हित में कार्य करना चाहिए।  बारिश की वजह से रूका था धान खरीदी: बीते दिनों चक्रवाती तूफान मिचोंग की वजह से बालोद में बारिश हो रही थी। कई दिनों तक आसमान में काले बादल छाए हुए थे। खराब मौसम को देखते हुए किसान खरीदी केंद्र नहीं पहुंच रहे थे। सहकारी समितियों में भी धान खरीदी का काम रुका हुआ था। लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ किसान एक बार फिर से खरीदी केंद्रों का रुख कर रहे हैं। 3100 रुपए प्रति क्विंटल और एक एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में जो वादा हम लोगों ने किया है 3100 रुपए प्रति क्विंटल और एक एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदी का, उसी हिसाब से किसानों को भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में अभी प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है।

वर्तमान में किसानों को धान खरीदी के एवज में केंद्र शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य भुगतान किया जा रहा है।

2 साल का बकाया धान बोनस भी:

किसानों को वर्ष 2016-17 व 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रुपए प्रति क्विंटल राष्ट्रीय सुशासन दिवस यानी 25 दिसंबर को भुगतान किया जाएगा। इन दो वर्षों में धान बेचने वाले किसानों को धान बकाया बोनस की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में ऑनलाइन किया जाना है।

देखें cgnewsplus24....