शासकीय  कंगला माँझी महाविद्यालय डोंडी में छात्र छात्राओं हेतु विशेष कोचिंग कक्षाओं की  हुई शुरुवात  महाविद्यालय  प्राचार्य दीपक मेश्राम ने की कोचिंग  शुरुवात की  शुभारंभ

शासकीय  कंगला माँझी महाविद्यालय डोंडी में छात्र छात्राओं हेतु विशेष कोचिंग कक्षाओं की  हुई शुरुवात  महाविद्यालय  प्राचार्य दीपक मेश्राम ने की कोचिंग  शुरुवात की  शुभारंभ
शासकीय  कंगला माँझी महाविद्यालय डोंडी में छात्र छात्राओं हेतु विशेष कोचिंग कक्षाओं की  हुई शुरुवात  महाविद्यालय  प्राचार्य दीपक मेश्राम ने की कोचिंग  शुरुवात की  शुभारंभ

 

शासकीय  कंगला माँझी महाविद्यालय डोंडी में छात्र छात्राओं हेतु विशेष कोचिंग कक्षाओं की  हुई शुरुवात  ,, महाविद्यालय  प्राचार्य दीपक मेश्राम ने की कोचिंग शुरुवात की  शुभारंभ

 

डोंडी (बालोद) :- दिनांक 18.11.2022 दिन शुक्रवार को शासकिय कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष कोचिंग कक्षा की शुरूआत की गयी ।

कार्यक्रम के शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य  दीपक मेश्राम ने बताया कि यह विशेष कोचिंग क्लास छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित होगी ।

इस कोचिंग क्लास में संस्था के प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी पाठ्यक्रमों के आधार पर विषयवार व्याख्यान दिये जायेंगे ।

महाविद्यालय के प्राध्यापक  एन.के. सांकरे जी ने इस विशेष कोचिंग कक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कोचिंग व्यवस्था विगत दो सालों से महाविद्यालय द्वारा संचालित किया जाता रहा है ।

       तथा इसका लाभ छात्रों को अवश्य ही प्राप्त होगा , डॉ. योगेश्वर साहू सहायक प्राध्यापक (राजनीति शास्त्र) ने इस विषय पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने की दिशा में प्रोत्साहित किया।

इस विशेष कोचिंग कक्षा के शुभारंभ के अवसर पर विशेष कोचिंग कक्षा प्रभारी सहायक प्राध्यापक धनवंती सोरी तथा समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

     मो न :- 9425572406