पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर ‘यातायात सुरक्षा अभियान एवं‘नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण   शिविर का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर ‘यातायात सुरक्षा अभियान एवं‘नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण   शिविर का किया गया आयोजन
पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर ‘यातायात सुरक्षा अभियान एवं‘नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण   शिविर का किया गया आयोजन

 

पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर ‘यातायात सुरक्षा अभियान एवं‘नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण   शिविर का किया गया आयोजन

    बालोद :- दिनांक 19.06.2022 पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ के तहत स्वास्थ्य/नेत्र चेकअप शिविर का किया गया आयोजन जिसमे पुलिस विभाग एवं परिवहन की टीम द्वारा किया गया स्कुली बसों का चेकिंग।

● बालोद पुलिस द्वारा आम जनों को नशे से दूर रहने के लिये अपील किया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेशवर चंद्रवंशी के नेतृत्व में दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 तक ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ कार्यक्रम के तहत् आज दिनांक 19.06.2022 को जिला बालोद में संचालित समस्त शासकीय/अर्धषासकीय/प्राईवेट स्कूल के स्कूली बसों के वाहन चालको/परिचालकों, ट्रक/ऑटो/टैक्सी बस चालको/परिचालकों एवं पुलिस विभाग के चालक व गणमेन का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच एवं स्कुली बसों का चेकिंग शिविर अयोजन किया गया है।

 मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम ने अपने संबोधन में कहा  

   

    कि नशे से अजादी पखवाड़ा अभियान के तहत वाहन चालकों का स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है प्रायः देखा गया है कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं नशे की हालत में वाहन चालन के कारण होती है सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं नशे के प्रति आम जनों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से इस कार्यक्रम का अयोजन किया गया है साथ ही सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नशे से दूर रहने की समझाईष दिया गया। शिविर के दौरान लगभग 90-100 चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें 12 व्यक्तियों को शुगर एवं ब्लड प्रेशर लेवल ज्यादा होने से नियमित स्वास्थ्य चेकअप कराने एवं 05 व्यक्तियों में नेत्र संबंधी परेषानियां होने से जिला चिकित्सालय बालोद की टीम द्वारा चष्मा लगाने की सलाह दिया गया। जिला बालोद में संचालित 20 स्कूली बसों का परिवहन एवं पुलिस विभाग बालोद की टीम द्वारा सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी के मानक निर्देषानुसार स्कुल बसों का चेकिंग किया गया जिसमें 02 स्कूली वाहनो में कैमरा नहीं लगा होने सुरक्षा जॉली मानक मापदण्ड के अनुसार नहीं होने से अनफिट पाया गया जिसे अनफिट पाये गए वाहनों को फिट कराने निर्देषित किया गया। इसके अतिरिक्त जो स्कूली बसों का चेकिंग नही हो पाया या जो भी स्कुलों द्वारा स्कुली बसे उपलब्ध नहीं हो पायी उनका निकट भविष्य में इसी प्रकार का षिविर लगाकर चेक करने की योजना बनायी गयी है।

पुलिस विभाग में पदस्थ वाहन चालकों एवं गनमेन व ऑटो/टैक्सी चालको का भी नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच किया गया। इस षिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नवनीत कौर, उप पुलिस अधीक्षक राजेष बांगडे, उप पुलिस अधीक्षक बोनीफॉस एक्का, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी जिला बालोद प्रकाश रावटे एवं जिला अस्पताल बालोद के डॉक्टर की टीम से डॉक्टर अभिषेक बंजारे चिकित्सा अधिकारी, चन्द्रप्रकाश मिरी नेत्र सहायक अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद