भाजपा शासन काल में लोगों को जिंदा जलाया जा रहा, पुलिस भी सुरक्षित नहीं, गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए : बैज

संपादक आर के देवांगन

भाजपा शासन काल में लोगों को जिंदा जलाया जा रहा, पुलिस भी सुरक्षित नहीं, गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए : बैज
भाजपा शासन काल में लोगों को जिंदा जलाया जा रहा, पुलिस भी सुरक्षित नहीं, गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए : बैज

रायपुर : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है, बैज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, गृह मंत्री से प्रदेश नहीं संभाला जा रहा है, तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही उपचुनाव को लेकर कहा कि इसके लिए 12 प्रत्याशियों के नाम आए हैं जितने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशी उतारी जाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं को डरा धमका कर सदस्यता दिला रहे हैं।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, अनुभवहीन गृह मंत्री के जिला समेत प्रदेश भर में आपराधिक घटनाओं पर कोई रोक नहीं है, भाजपा सरकार में इंटरनेशनल गैंग की एंट्री हो गई है और बंदूक की नोक पर लेवी वसूला जा रहा है। भाजपा शासन काल में लोगों को जिंदा जलाया जा रहा है पुलिस भी सुरक्षित नहीं है, इसलिए गृह मंत्री को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए या बर्खास्त करनी चाहिए।

साथ ही भाजपा के सदस्यता अभियान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि न देने के नाम पर डरा धमकाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई जा रही है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली नेताओं का कल कांग्रेस पुतला दहन करेगी

दीपक बैज ने उपचुनाव को लेकर कहा कि रायपुर दक्षिण के लिए 12 नेताओं के नाम सामने आए हैं लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके ही जीत दर्ज करने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा।