एक सच्चे समाज सेवक काउन्सलर अश्वनी कुमार साहू

संपादक आर के देवांगन

एक सच्चे समाज सेवक काउन्सलर अश्वनी कुमार साहू
एक सच्चे समाज सेवक काउन्सलर अश्वनी कुमार साहू

कहा गया है आज का बालक भविष्य का कर्णधार नागरिक होगा। वर्तमान समाज में जहाँ टेलीविजन, मोबाइल जैसी चीजों के पनपने से हमारे देश के युवा ही नहीं हमारे बच्चे भी दिशा से भटक रहे हैं. मोबाइल का नशा इस कदर हावी हो रहा है जिससे अधिकांश बच्चों में कई खामियों नजर आती है। कई बच्चे आक्रामक, क्रोधी, चिडचिडे नजर आते हैं उनके स्वभाव में कई नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते है। ऐसे में अनेक शिक्षण संस्थानों में जहाँ हम बच्चों के सुनहरे भविष्य को गढ़ने की बात करते हैं अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कारों के साथ वहाँ कई ऐसे बच्चे भी होते हैं जिनका स्वभाव माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी एक चुनौती होता है। ऐसी विषम परिस्थिति में हम काउन्सलर की मदद से हर एक बच्चे में सुधार देखते हैं। ऐसी ही मदद कर रहे हैं हमारे युवा काउन्सलर श्री अश्वनी कुमार साहु जी जिन्होंने अपने  मार्गदर्शन से केवल ही नहीं बल्कि अन्य

क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य किया है जो की  मुंगेली बालगृह बालक मे अधीक्षक एवं  एक मास्टर  ट्रेनर भी हैं जहाँ वे किशोरावस्था के बालक-बालिकाओं को अपना मार्गदर्शन देकर सही जीवन जीने की राह पीडितों को दिखा रहे हैं। आप समर्पित युवा के रूप में बहुत ही कम उम्र में ही देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करने की चाह लिए एक समाज सेवी संस्था का निर्माण ( समृद्धि समाज सेवी संस्थान ) कर कई वर्षों  से  बिलासपुर संभाग एवं पुरे छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएँ देकर जरूरत मंदी की मदद करते रहे। वर्तमान में बढ़ते बाल अपराध को कम करने और श्रेष्ठ नागरिक बनाने के उद्देश्य से इस नेक कार्य में जुटे हुए हैं आपके मार्गदर्शन से कई ऐसे बालक-बालिका हैं जिन्हें एक सकारात्मक वातावरण देकर जीने की नई राह आपने दिखाई। बहुत ही साधारण परिवार में जन्म लेकर आपने दीन दुःखी की मदद कर मानवता के पथ को प्रशस्त किया। आपने अपनी शिक्षा दीक्षा अभावों में रहकर दृढ इच्छा शक्ति के बल पर पूर्ण किया।