खराब मौसम और बरसते पानी के बावजूद जनप्रतिनिधियों में तिरंगे के प्रति अद्भुत जज्बा रहा कायम,,,,,, गोपी साहू शहर अध्यक्ष डौंडीलोहारा

खराब मौसम और बरसते पानी के बावजूद जनप्रतिनिधियों में तिरंगे के प्रति अद्भुत जज्बा रहा कायम,,,,,, गोपी साहू शहर अध्यक्ष डौंडीलोहारा
खराब मौसम और बरसते पानी के बावजूद जनप्रतिनिधियों में तिरंगे के प्रति अद्भुत जज्बा रहा कायम,,,,,, गोपी साहू शहर अध्यक्ष डौंडीलोहारा

खराब मौसम और बरसते पानी के बावजूद जनप्रतिनिधियों में तिरंगे के प्रति अद्भुत जज्बा रहा कायम,,,,,, गोपी साहू शहर अध्यक्ष डौंडीलोहारा 

डौंडीलोहारा //आजादी का 75 वे अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर बरसते पानी पर भीगते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी,,,,,,, लोकेश्वरी साहू ने समस्त नगरवासियों को और क्षेत्रवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए,,,,, 

स्वतंत्रता दिवस के पावन बेला पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा में नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हर्ष उल्लास के साथ ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे झंडे की जय घोष के साथ तिरंगे झंडे को अध्यक्ष सहित सभापति, पार्षद, एल्डरमैन अधिकारी कर्मचारी और सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक सलामी दी गई,,,, 

इस आजादी की अमृत महोत्सव पर हमारे नगर पंचायत के वरिष्ठ एल्डरमैन वह जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हस्तीमल जी सांखला की अंदर की ऊर्जा सबको देखने को मिली बरसते पानी में रेनकोट पहनकर उम्र 75 वर्ष होने के बाद भी नगर पंचायत सहित अन्य संस्थानों में जाकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर तिरंगे झंडे को सलामी दी यह काबिले तारीफ ए रहा जिनकी आम नागरिकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई इस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष माननीय लोकेश्वरी गोपी साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश कुमार प्रधान हमारे सभापति झुमुक लाल कोसमा, अनीता साहू शोहदरा देवांगन, पार्षद साथी अंबिका निषाद सुभद्रा टांडेकर सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष रहिमत कोसमा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष शैल टॉक गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा गुलाब भंसाली मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा महिला स्व सहायता समूह की माताएं बहने नगर पंचायत की स्टॉप रामयश पटेल ईश्वर आर्य पुरुषोत्तम चंद्राकर भानु पटेल फील्ड वर्कर राम गुलाल सिन्हा सुभाष श्रीवास्तव महेंद्र बघेल लक्ष्मी तिवारी इरावती कोलियरी प्रकाश ठाकुर नीलकंठ ठाकुर और नगर के गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपनी सहभागिता प्रदान किए

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus