जिला पंचायत सीईओ व एडिशनल सीईओ ने मार्री में कचरा प्रबंधन शेड व बंजारी में नवीन पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ व एडिशनल सीईओ ने मार्री में कचरा प्रबंधन शेड व बंजारी में नवीन पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ व एडिशनल सीईओ ने मार्री में कचरा प्रबंधन शेड व बंजारी में नवीन पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ व एडिशनल सीईओ ने मार्री में कचरा प्रबंधन शेड व बंजारी में नवीन पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ व एडिशनल सीईओ ने मार्री में कचरा प्रबंधन शेड व बंजारी में नवीन पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ व एडिशनल सीईओ ने मार्री में कचरा प्रबंधन शेड व बंजारी में नवीन पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण

डौंडीलोहारा :- जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर व एडिशनल सीईओ हेमंत ठाकुर ने विकास खंड के ग्राम पंचायत मार्री के ठोस एवं अपशिष्ठ संग्रहण केंद्र (मणिकंचन सेंटर) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सीईओ लोकेश चंद्राकर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा से विकास खंड में 18 एसएचजी सेंटरों की जानकारी लिया। सभी 18 शेड पूर्ण होने तथा कचरा संग्रहण की जानकारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। इसके साथ ही नवीन स्वीकृत हुए सामुदायिक शौचालय व ठोस अपशिष्ठ संग्रहण केंद्र को भी समय सीमा में पूर्ण कराने निर्देशित किया। महिला स्वसहायता समूह के द्वारा कचरा संग्रहण करने के बाद व्यवस्थित तरीके से अलग अलग छंटनी करके बोरी , टब, व बंडल बनाकर रखें हैं जिसका निरीक्षण कर ऐसे ही सभी समूह को कार्य करने प्रोत्साहित करने कहा गया। शेड के दीवार में चित्रकारी व जानकारी की कलात्मक पेंटिंग की सराहना करते हुए नवीन ग्राम पंचायत बंजारी के अस्तित्व में आने के बाद ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है किसकी निरीक्षण करने पहुंचे। राजनांदगांव जिला के सीमा से सटे ग्राम पंचायत बंजारी के नवीन पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है। नवीन पंचायत भवन के मॉडल को फ्लेक्स बनाकर सड़क किनारे पेड़ में लगाया गया है जिसे वनांचल क्षेत्र के राहगीर अपलक निहारते हैं। जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि सेगरीकेशन शेड निर्माण होने के बाद विकास खण्ड में महिला समूहों के द्वारा कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। जिससे महिला समूह आत्मनिर्भर बन रही है। उन्हें आर्थिक लाभ हो रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्लास्टिक मुक्त व गंदगी मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। एडिशनल सीईओ हेमंत ठाकुर ने कहा कि बंजारी स्वतंत्र ग्राम पंचायत बन गया है। जिससे अब यहाँ के ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगा। ग्राम पंचायत संबंधित कार्य के लिए दूसरे ग्राम का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। इससे समय व धन की बचत होगी।