*ओबीसी महासभा के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के लिए किया जा रहा है संगठन का विस्तार-राधेश्याम साहू*

*ओबीसी महासभा के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के लिए किया जा रहा है संगठन का विस्तार-राधेश्याम साहू*
*ओबीसी महासभा के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के लिए किया जा रहा है संगठन का विस्तार-राधेश्याम साहू*

*ओबीसी महासभा के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के लिए किया जा रहा है संगठन का विस्तार-राधेश्याम साहू*

*हिम्मत देशमुख विकास खंड डौंडी लोहारा के अध्यक्ष ,लोकनाथ निषाद उपाध्यक्ष एवं मेघनाथ महासचिव के पद पर किए गए मनोनीत*

बालोद/डौंडीलोहारा//रामनगर डौंडीलोहारा में स्थित प्रदेश कार्यालय में ओबीसी महासभा के ग्रामीण इकाई के अध्यक्षों एवं गणमान्य ओबीसी समाज के लोगों के साथ आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम की उपस्थिति एवं निर्देशन में संपन्न हुई ,जिसमें विकासखंड इकाई के अध्यक्ष के पद पर हिम्मत देशमुख, विकासखंड उपाध्यक्ष के पद पर लोकनाथ निषाद एवं विकासखंड महामंत्री के पद पर मेघनाथ साहू जी को उपस्थित पदाधिकारियों की आम सहमति से मनोनीत किया गया।

विकासखंड डौंडीलोहारा में पदाधिकारियों के नियुक्ति पर विकासखंड के ओबीसी समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है पदाधिकारियों को विकासखंड के घनश्याम सेन ,प्रभु राम यादव,विजय पटेल, सियाराम, सरोज पटेल, पुनेश्वर देवांगन, गंगाराम, दूज राम एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिए । मातृ दिवस के अवसर पर उपस्थित मातृशक्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष महावीर कलिहारी ,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा खिलेश्वरी साहू ,ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा डौंडीलोहारा सरोज पटेल ,ग्रामीण अध्यक्ष पसौद कली बाई चौधरी ,पसौद ग्रामीण इकाई के कार्यकारिणी सदस्य सुखम कौशिक,सिरपुर ग्रामीण संरक्षक एवं कार्यकारिणी के सदस्य पीलू राम साहू ,ग्रामीण अध्यक्ष बड़गांव विक्रम साहू जी ,ग्रामीण अध्यक्ष भालूकोन्हा घनश्याम सेन ,चिल्हाटी ग्रामीण इकाई के संरक्षक मेघनाथ साहू , ग्राम खपरी लोकनाथ निषाद, जोगीभाट से हिम्मत देशमुख ,भुनेश्वरी साहू एवं बड़ी संख्या में ओबीसी समुदाय के साथियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। उक्त बैठक में ब्लॉक पदाधिकारी के मनोनयन उपरांत ग्रामीण इकाई के गठन पर आम सहमति बनी। 16 मई के बाद लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम संपर्क अभियान डौंडीलोहारा विकासखंड में चलाए जाने एवं सदस्यता अभियान को गति देने पर आम सहमति बनी। इसके लिए विकासखंड के सभी गांव में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। उक्त बैठक में ओबीसी महासभा से प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रुप से देश के आजादी के बाद से राष्ट्रीय जनगणना मैं ओबीसी की जनगणना क्यों नहीं किया जाता है यह ओबीसी समाज के लिए बहुत बड़ा प्रश्न है ओबीसी समुदाय के लिए गठित मंडल कमीशन के 40 बिंदु के अनुशंसा को आज पर्यंत क्यों लागू नहीं किया जा सका ओबीसी के लिए असंवैधानिक क्रीमी लेयर की शर्तें क्यों लगाया गया है ओबीसी समुदाय को भारत देश में एक समान आरक्षण दिए जाने हेतु अध्यादेश पारित कर नौवीं अनुसूची में क्यों शामिल नहीं किया गया है सरकार द्वारा लेटरल निफ्टी क्यों किया जा रहा है विद्यालय में अध्ययनरत ओबीसी समाज बच्चों को बराबर छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिलती ओबीसी समुदाय के बच्चों के लिए सर्व सुविधा युक्त छात्रावास की व्यवस्था सरकार द्वारा क्यों नहीं की गई है आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

        आर के देवांगन

प्रदेश मीडिया प्रभारी

(ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़)

 

मो-7089094826

    -9302694826