नाबालिग बच्ची को पुलिस ने लेह लद्धाख जम्मू-कश्मीर से बरामद कर किया हैं पुलिस ने भगाकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

नाबालिग बच्ची को पुलिस ने लेह लद्धाख जम्मू-कश्मीर से बरामद कर किया हैं पुलिस ने भगाकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
नाबालिग बच्ची को पुलिस ने लेह लद्धाख जम्मू-कश्मीर से बरामद कर किया हैं पुलिस ने भगाकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

नाबालिग बच्ची को पुलिस ने लेह लद्धाख जम्मू-कश्मीर से बरामद कर किया हैं पुलिस ने  भगाकर ले जाने वाले एक आरोपी को  गिरफ्तार किया है 

बालोद-जिले के डोंडीलोहरा थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला-फुसलाकर भगाई गई नाबालिग बच्ची को पुलिस ने लेह लद्धाख जम्मू-कश्मीर से बरामद कर किया हैं। पुलिस ने भगाकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों की त्वरित कार्यवाही एवं रोकथाम के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर के मार्गदर्शन में थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र से विगत 08 माह पूर्व से लापता बालिका को थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा लेह-लदाख ( जम्मु काश्मीर) से आरोपी के कब्जे से निकाल कर आरोपी सहित थाना लाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि 01 अक्टूबर 2021 को थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र की नाबालिक अपहृता अपने परिजनों को बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना उसके पिता द्वारा थाना डौण्डीलोहारा में दिये जाने पर थाना में धारा 363 के तहत् अज्ञात् व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी। प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा अपहता का लगातार पता - तलाश किया जा रहा था, चूँकि अपहृता द्वारा अपने मोबाईल को बंद कर दिया गया था, इस कारण अपहृता का लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा था, तब वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अपहता के मोबाईल नंबर का सायबर सेल से तकनीकी मदद लेकर संदेही तिलकराम मानिकपुरी, निवासी बुल्लुटोला के मोबाईल नंबर का मोबाईल लोकेशन प्राप्त कर पुलिस कप्तान जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर थाना डौण्डीलोहारा से नीलकण्ठ भुआर्य ,मो. अशफाक, सीमा साहू को प्राप्त लोकेशन लेह-लद्दाख ( जम्मू - काश्मीर ) रवाना किया गया था।

उक्त टीम द्वारा अपहता को आरोपी तिलकराम मानिकपुरी के कब्जे से ग्राम माहे थाना निवमा, जिला लेह ( लद्दाख जम्मू काश्मीर) में बरामद कर एवं अपहृता व आरोपी को लेकर मंगलवार को थाना वापस लाया गया। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus