अतिक्रमण के बाद दबंगई करने का मामला सामने आया...ग्राम पंचायत और सरपंच की लापरवाही जानिए पूरी ख़बर पढ़कर इस गांव का

संपादक: आर के देवांगन

अतिक्रमण के बाद दबंगई करने का मामला सामने आया...ग्राम पंचायत और सरपंच की लापरवाही जानिए पूरी ख़बर पढ़कर इस गांव का
अतिक्रमण के बाद दबंगई करने का मामला सामने आया...ग्राम पंचायत और सरपंच की लापरवाही जानिए पूरी ख़बर पढ़कर इस गांव का
अतिक्रमण के बाद दबंगई करने का मामला सामने आया...ग्राम पंचायत और सरपंच की लापरवाही जानिए पूरी ख़बर पढ़कर इस गांव का

अतिक्रमण के बाद दबंगई करने का मामला सामने आया...ग्राम पंचायत और सरपंच की लापरवाही जानिए पूरी ख़बर पढ़कर इस गांव का

Patan/cg/पाटन//पाटन तहसील के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मटंग का एक मामला सामने आया जिस में गली में अतिक्रमण कर अतिक्रमणकर्ता द्धारा दबंगई करने का मामला सामने आया है पंचायत द्वारा आबंटित ढ़ाई डिस्मिल जमीन आवास के लिए दिया गया था जिसमे पंचायत द्वारा सड़क और गली के लिए पृथक जगह दिया गया हैं और इसमें टीकम ठाकुर द्वारा गली में शेड बना के गाड़ी रखने की जगह बना के गली को बंद करना आम जानता को दिख रहा है। आपको बता दें जब उसके सामने वाली जमीन जिनकी हैं जब उसमे घर बनाया जा रहा हैं। तब अतिक्रमण कर्ता टीकम ठाकुर गाली गलौच करते हुए दबंगई करने लगा। प्रार्थीया होमेश्वरी देवांगन द्धारा पुलिस से सहयोग लेने पर भी बुलाया गया पर पुलिस की समझाईस को भी अंदाज़ कर दिया गया पुलिस ने राजस्व का मामला बताया पुलिस द्धारा कहा गया कि इस मामले को ज़िला कलेक्टर ही हस्तक्षेप कर सकते हैं। कह कर अपना पल्ला झाड़ लिए पीड़िता शिकायत कर्ता होमेश्वरी देवांगन का कहना हैं की जब गली पंचायत की हैं।जो ग्रामीणों की सुविधा के लिए हैं उसपर कोई व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं होता और होमेश्वरी देवांगन ने बताया की उनके घर का काम छत ढलाई तक पहुंचने पर अतिक्रमण कर्ता टीकम ठाकुर जबरन सात महिना बनाए हुआ शेड को हटाने से इंकार कर रहा है। जिसमे ग्राम पंचायत मटंग और सरपंच की भी लापरवाही हैं मामला पहले पंचायत का हैं तो पंचायत को दख़ल दे कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए पर ग्राम मटंग के सभी गली और सड़क पर अति क्रमण कर्ताओं का जाल इस कदर हैं। कि ना चारागाह बचा हैं ना कोई सड़क न गली और यही हाल पुरे पाटन ब्लाक का हैं।

अतिक्रम को बढ़ावा दिया गया हमेशा से 15 साल के भाजपा शासन में और 5 साल कांग्रेस के शासन में होमेश्वरी ने प्रशान से मांग की हैं की ये अवैध अतिक्रमण हटे और उनको इंसाफ़ मिले।

उन्होंने ये भी कहा ये ग्रामीण समस्या है जिसको सुलझाने के लिए पंच सरपंच का निर्णय ही काफी है आखिर क्यों सरपंच इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

ये भी देखें cgnewsplus24