सप्ताह भर से गजराजों का दहशत 18 गांव व 3 सरकारी संस्थान के लिए अलर्ट जारी किया

सप्ताह भर से गजराजों का दहशत 18 गांव व 3 सरकारी संस्थान के लिए अलर्ट जारी किया
सप्ताह भर से गजराजों का दहशत 18 गांव व 3 सरकारी संस्थान के लिए अलर्ट जारी किया

सप्ताह भर से गजराजों का दहशत 18 गांव व 3 सरकारी संस्थान के लिए अलर्ट जारी किया 

बालोद//एक सप्ताह तक तालगांव के जंगल व नर्सरी में रुकने के बाद शुक्रवार रात एक से दो बजे के बीच चंदा दल के 23 हाथी मुल्ले चले गए। वहीं एक दंतैल हाथी तालगांव में रहा। शनिवार को सुबह से शाम तक लोकेशन की यही स्थिति रही।वन विभाग के अनुसार मुल्ले पहुंचकर हाथियों ने किसान किशनलाल हिरवानी के धान की फसल एवं केला को नुकसान पहुंचाया है। खेत में बनी झोपड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एक दंतैल हाथी जो केला खाने आया था, वह तालगांव में ही रुका है।वहीं हाथियों का लोकेशन बदलने से झलमला-रानीमाई मार्ग में आवाजाही शुरू हो गई है। वन विभाग के अनुसार देर शाम तक चंदा दल के हाथियों का लोकेशन मुल्ले परिसर रहा। वहीं एक दंतैल जो तालगांव में है, वह भी दल में जल्द शामिल हो जाएगा। ऐसा अनुमान वन विभाग ने लगाया है। फसल व मकान की क्षति होने पर प्रभावित किसानों को सहायता राशि अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। 

नुकसान पहुंचाने के बाद जंगल में पहुंच रहे 

हाथियों ने मुल्ले में झोपड़ी को तोड़ दी है। चंदा दल के हाथी अधिकांश समय जंगल में ही समय गुजार रहे हैं। नुकसान पहुंचाने के बाद गांव के बजाय जंगल में पहुंच रहे हैं। आउटर क्षेत्र में बने घरों, फार्म हाउस के लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि विचरण के दौरान ऐसे स्थानों में हाथी घुस रहे हैं। बहरहाल रानी माई मार्ग खुलने के बाद लोगों को राहत मिली है। सियादेवी व अन्य गांव पहुंचने के लिए लोग झलमला से रानीमाई मार्ग से आना-जाना करते हैं। रात में हाथियों का लोकेशन बदल सकता है। 

इन स्थानों के लिए अलर्ट जारी किया 

तालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह, संयुक्त जिला कार्यालय, रक्षित आरक्षी केंद्र , झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट, गस्तीटोला, नर्रा, धरमपुरा, मुल्लेगुडा, मुल्ले, मालगॉव, मड़वापथरा, हर्राठेमा, वनपंडेल, खल्लारी के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग ने चंदा दल और एक दंतैल हाथी अलग-अलग है। इसी हिसाब से 18 गांव व 3 सरकारी संस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus