जादू टोना करने के शक होने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सीने पर घोंपा धारदार चाकू से हृदय विदारक घटना को अंजाम

रिपोर्ट लुकेश्वेरी निर्मल

जादू टोना करने के शक होने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सीने पर घोंपा धारदार चाकू से हृदय विदारक घटना को अंजाम
जादू टोना करने के शक होने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सीने पर घोंपा धारदार चाकू से हृदय विदारक घटना को अंजाम

जादू टोना करने के शक होने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सीने पर घोंपा धारदार चाकू से हृदय विदारक घटना को अंजाम

दंतेवाड़ा :थाना कटेकल्याण के ग्राम माथाडी छिंदपारा के लक्ष्मण कवासी पिता लखमा कवासी उम्र 25 वर्ष को उसके बड़े भाई आरोपी सन्नु कवासी उम्र 36 वर्ष के द्वारा जादू टोना करते हो कहकर गली गलौज आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहते हुए जान से करने की नियत से अपने पास रखे लोहे के हसियानुमा धारदार चाकू को लक्ष्मण कवासी के सीने में घोंपकर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाकर फरार होने से प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 307 भा. द. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान फरार आरोपी संनू कवासी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने पुलिस कप्तान गौरव राय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस कप्तान आर.के. बर्मन एवम एसडीओपी राहुल कुमार ऊएके के मार्गदर्शन पर कटेकल्यान पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से आरोपी सन्नु कवासी को टोंडामेट्टा के जंगल से पकड़कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हसिया को पेश करने पर जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। आरोपी सन्नु कवासी पिता लखमा कवासी उम्र 36 वर्ष ग्राम माथाडी छिंदपरा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में कटेकल्याण पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रही!

ये भी देखें cgnewsplus24