गुरू सतनाम रावटी का होगा हनोदा से शुभारंभ धर्मगुरु नशी साहेब डालेंगे दुर्ग जिले के गांव- गांव में पड़ाव
गुरू सतनाम रावटी का होगा हनोदा से शुभारंभ धर्मगुरु नशी साहेब डालेंगे दुर्ग जिले के गांव- गांव में पड़ाव
सतनामी समाज गुरू प्रधान समाज है जिसमें गुरूओं द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा व मानव-मानव एक समान जैसे मूल विचारधारा के पथ पर समाज अग्रसर होते आया है। इसी तारतम्य में सतनामी समाज के दशकों पुरानी पंरपरा के अनुसार बलिदानी राजागुरू बालकदास साहेब जी के उद्देश्यों को लेकर " गुरू सतनाम रावटी " के तरह श्री गुरूद्वारा भंडारपुरी धाम से गुरू नशी साहेब जी जिला दुर्ग अंतर्गत 15 दिनों के प्रवास पर रहेंगे तथा जिले के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को सत्य, अहिंसा व मानवता का पालन करने सहित शिक्षा, नशामुक्ति, नारीशक्तिकरण व स्वरोजगार, सामाजिक कुरीतियों का बहिस्कार आदि के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के संचालक सतनामी समाज के अध्यक्ष भारत लाल बंजारे ने बताया कि दिन प्रति दिन मानव जाति में बढ़ रहे गैरकानूनी कार्य एवं अशांति व्यापक चिंता का विषय है, जिसे सद्भावना, सामाजिक समरसता और सभी के शांतिपूर्ण सर्वांगीण विकास से ही दूर किया जा सकता है। वहीं किशोर कुमार भारद्वाज ने बताया कि जिले में सभी के घर - घर में गुरू चरण पड़ने और गुरूओं के मार्गदर्शन मिलने से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, गुरूओं के सानिध्य की सतनामी समाज के साथ साथ अन्य समाज को भी आवश्यकता है। गुरू सतनाम रावटी दिनांक 22/05/2023 दिन सोमवार को ग्राम-हनोदा में गुरू आरती के साथ प्रारंभ होगा और ग्राम-बोरसी, धनोरा, खम्हरिया में गुरू नशी साहेब घर- घर संपर्क करेंगे व आशीर्वाद प्रदान करेंगे। हीरालाल टंडन, अध्यक्ष जगमोहन कुरे, बसंत चंदेल, भजनदास बंधे, नरेश टंडन, संतोष बंजारे, चंद्रशेखर बंजारे अध्यक्ष सतनामी आश्रम दुर्ग, ह्रदय टंडन, राजमहंत जीवराखन, डॉ.नागेश्वर कोसरे,पंकज बंजारे बोरसी सहित दुर्ग जिले के राजमहंत सांवला राम डाहरे ,गुलशन ढिढे , डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जवाहर कौशल जिला महंत अशोक मंडारे, मनीष बंजारे व सतनामी समाज के पदाधिकारी व सभी समाजिक लोग कार्यक्रम में गुरू नशी साहेब के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।