स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय- गुरुर में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय- गुरुर  में  विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय- गुरुर  में  विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय- गुरुर में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

गुरुर//स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय- गुरुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद उपस्थित थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य बी.पी.यादव के द्वारा किया गया। विधायक की आतिथ्य में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 9वी की छात्राओं को कुल 112 सायकल वितरित किया गया। साथ ही छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 10 वी एवं 12 वी सत्र2022-23 के प्रतिभावान छात्र कक्षा 10वी अंग्रेजी माध्यम की नम्रता साहू 88% प्रथम , खुशी साहू 86% द्वितीय तथा निखिल साहू 85.6% तृतीय एवं हिंदी माध्यम की छात्रा वीणा 91.6% प्रथम व डिलेश्वरी 90.5% द्वितीय निकिता 89.6% तृतीय कक्षा 12 वी अंग्रेजी माध्यम में प्रथम शैलबाला बायो 86% द्वितीय भाग्यलक्ष्मी 82 गणित, तृतीय इंदु घृतलहरे 81.2% बायो वही हिंदी माध्यम में प्रथम पलक साहू 91% बायो, द्वितीय दुर्गेशनंदिनी 86% गणित , तृतीय रेणुका 84%कला की छात्राओं का सम्मान किया गया । साथ ही स्कूल छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी कराया गया। इस बीच विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ओमकार महल्ला विधायक प्रतिनिधि ,नगर पंचायत गुरुर के अध्यक्ष श्रीमती महिमा भूपेश साहू, पुरषोत्तम सेन अध्यक्ष एसएमडीसी , टिकेश्वरी साहू भू.पू.अध्यक्ष नगर पंचायत गुरुर,प्रेम हिरवानी, चन्द्रलता साहू, चोवा राम साहू, तोमन , गजेंद्र , हेमलाल धुर्वे, रवि साहू, अजित साहू, अभिषेक साहू, मोहम्मद खान तथा अभिभावक गण आदि उपस्थित थे। प्राचार्य द्वारा शाला विकास के लिए विधायक को अपनी मांग पत्र भी सौपा गया जिसे विधायक महोदया के द्वारा अपने उद्बोधन में पूरा करने का आश्वाशन दिया गया।उक्त कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे।