बिलासपुर सांसद अरुण साव कलेक्टर को लिखा पत्र पढ़िये पूरी खबर

बिलासपुर सांसद अरुण साव कलेक्टर को लिखा पत्र पढ़िये पूरी खबर
बिलासपुर सांसद अरुण साव कलेक्टर को लिखा पत्र पढ़िये पूरी खबर

बिलासपुर सांसद अरुण साव कलेक्टर को लिखा पत्र पढ़िये पूरी खबर

मुंगेली / कोरोना से बिगड़े हालात को देखते हुए बिलासपुर सांसद अरुण साव ने मुंगेली जिला के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 11 लाख रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की है । कोरोना आपदा के समय में जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, अन्य दवाई आदि आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके, इसके लिए सांसद अरुण साव ने अपने मद से 11 लाख रुपए की राशि देने की स्वीकृति मुंगेली कलेक्टर को लिखे पत्र में प्रदान की है। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष कोरोना आपदा के लिए उन्होंने 28 लाख रुपए की राशि सोनोग्राफी मशीन व कीचन शेड तथा अन्य आवश्यकताओं के लिए प्रदान की थी । बिलासपुर सांसद अरुण साव ने नागरिकों से अपील की है कि बिना किसी आवश्यक कारण घर से बाहर ना निकलें जरूरी काम से निकलना हो तो कोवीड नियमों का पालन करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें । घर परिवार का संबल बनाए रखें ,उनका आत्मविश्वास बनाए रखें । टीकाकरण अवश्य कराएं ,खराब लगे तो जांच भी अवश्य कराएं और सावधानी बरतें। सांसद श्री साव ने आगे कहा कि भारत के नागरिकों ने अनेक लड़ाइयां लड़ी है,और हम सब जीतते रहे हैं इस कोरोना आपदा से भी हम सब अवश्य जीतेंगे।

रिपोर्ट-अजीत यादव