प्रतिबंधित नशीली दवाई के अवैध कारोबारियों पर गिरा गाज मामला इस क्षेत्र का जानिये खबर में

प्रतिबंधित नशीली दवाई के अवैध कारोबारियों पर गिरा गाज मामला इस क्षेत्र का जानिये खबर में
प्रतिबंधित नशीली दवाई के अवैध कारोबारियों पर गिरा गाज मामला इस क्षेत्र का जानिये खबर में

प्रतिबंधित नशीली दवाई के अवैध कारोबारियों पर गिरा गाज मामला इस क्षेत्र का जानिये खबर में 

महासमुंद//सरायपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ नारकोटिक्स एक्ट पर पुलिस की कार्यवाही* 

*घटनास्थल = इस्लाम मोहल्ला तालाब किनारे सरायपाली* 

*जप्त= ( 1)Pentazocine input injection IP - 30 mg 90 नग कीमती= 3267 रूपये* 

( 2 ) pentazocine velcare injection IP 80mg 126 नग कीमती* = *3054.24* 

*(3)nitrazepam IP 10mg 300 नग कीमती* = *1085 रूपये* 

*(4) मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक OD 17Q6916 काला रंग का पुरानी इस्तेमाली कीमती* = *50000 रूपये* 

थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की तीन व्यक्ति काले रंग के मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक OD 17Q6916 में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर उड़ीसा से सरायपाली की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर इस्लाम मोहल्ला तालाब किनारे सरायपाली जाकर घेराबंदी किए जहा काला पल्सर मोटर साइकल में 03 संदिग्घ व्यक्ति मिले जिन्हे पूछताछ करने पर अपना नाम 

(1) सामंत लोहार पिता बिरंची लोहार उम्र 34 वर्ष जाति गाड़ा साकिन वार्ड नंबर 03 बड़े कुंजेरी थाना जगदलपुर जिला बरगढ उड़ीसा 

(2) मोहम्मद लियाकत पिता मोहम्मद अय्यूब जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 06 इस्लाम मोहल्ला थाना सरायपाली जिला सरायपाली 

(3) मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद अय्युब उम्र 36 वर्ग जाति मुसलमान साकिन वार्ड नंबर 6 इस्लाम मोहल्ला थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया जिसका तलाशी लेने से उनके संयुक्त कब्जे से pentazocine tazovine injection 30 nag pentazocine valcare injection 126 नग Nitrazepam IP tablet 10 mg 300 नग व घटना में प्रयुक्त काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया 

जिससे आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 287/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया संपूर्ण कार्यवाही मे एसआई अनिल पालेश्वर , विनोद नेताम आरक्षक योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े मानवेंद्र ढीढ़ी योगेंद्र दुबे अनंत गेंड्रे ठाकुरेश्वर भुवार्य अमित जयसवाल दिनेश बुडेक शिवशंकर राज व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

​​​​​​
हेमसागर यादव

CG NEWSPLUS24 महासमुंद 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशःअगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus