*असंगठित कामगार कांग्रेस राजनांदगांव ने मजदूर दिवस पर किए राशन वितरण*

*असंगठित कामगार कांग्रेस राजनांदगांव ने मजदूर दिवस पर किए राशन वितरण*
*असंगठित कामगार कांग्रेस राजनांदगांव ने मजदूर दिवस पर किए राशन वितरण*

*असंगठित कामगार कांग्रेस राजनांदगांव ने मजदूर दिवस पर किए राशन वितरण* *

राजनांदगांव//* राजनांदगांव जिले के ग्रामीण इलाकों में जाकर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर गरीब परिवार को मदद स्वरूप सूखा राशन एवम् सब्जी वितरण किए, राजनांदगांव जिले के अं. चौकी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मिरचे के आश्रित ग्राम साल्हे में गरीब परिवार जो इस कोरोना काल में गरीबी की दंश झेल रहे हैं ऐसे परिवार को राशन वितरण किया गया जहां 25 लोगों के परिवार को असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता गजभिए एवं ओमचरण भारती जिला प्रभारी महामंत्री राजनांदगांव, श्री मति तीजन बाई चंदेल ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण खैरागढ़, राधिका धर्मेंद्र जिला कार्यकारिणी सदस्य व खिलेश्वर निर्मलकर जिला मीडिया प्रभारी असंगठित कामगार कांग्रेस राजनांदगांव ने सूखा राशन वितरण किए एवं सब्जी श्री मति जमुना साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगांव के द्वारा वितरण किया गया,, साल्हे के गरीब परिवार को श्री मन्नू मंडावी ग्राम प्रमुख से फोन के माध्यम से जानकारी मिलते ही तात्कालिक व्यवस्था कर सामग्री भेंट किया गया। वैसे ही अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम मुड़पार में भी ग्रामीण युवा आजम खान से संपर्क कर गांव के हाल चाल जानने के पश्चात् वहां भी 40 गरीब परिवार को राशन एवम् सब्जी वितरण किया गया। ग्रामीण जनों धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में आपने हमारी मजबूरियों को समझ कर हम तक राशन पहुंचाए कह कर असंगठित कामगार कांग्रेस राजनांदगांव के पूरे टीम को धन्यवाद् ज्ञापित किये और प्रधान मंत्री श्री मोदी जी को भी अपने शब्दों के माध्यम से गरीब परिवार को 7200 रुपए देने की मांग की है । साथों साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गजभिए ने ये भी कहा कि अगर स्वस्थ संबंधित सहायता की आवश्यकता हो तो जरूर हमसे संपर्क करें हम आपकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अंचल के खिलेश्वर निर्मलकर असंगठित कामगार कांग्रेस मीडिया प्रभारी को ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किए।