*मोदी के "मन की बात " का 110 व प्रसारण जिला कार्यालय सहित भाजपा के नव मंडल में बूथ स्तर पर सुना गया*

*मोदी के
*मोदी के

 

*मोदी के "मन की बात " का 110 व प्रसारण जिला कार्यालय सहित भाजपा के नव मंडल में बूथ स्तर पर सुना गया*

  बालोद :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मन की बात माह के अंतिम रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से देश की प्रतिभा व कौशल सहित प्रेरणाप्रद बातों को देशवासियों से साझा करते हुआ आम जनता से संवाद स्थापित करने रविवार को मन की बात के 110 वां संस्करण विशेष कर नारी शक्ति को समर्पित रहा 8 मार्च विश्व महिला दिवस पर नारी शक्ति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद किया नारी शक्ति को प्रकृति से जोड़ने वाली प्रेरणा "ड्रोन दीदी" के माध्यम से लखपति होती स्व सहायता समुह की सुनीता से चर्चा किए प्राकृतिक खेती को विस्तार एवं जन संरक्षण पर कार्य कर रही कल्याणी प्रफुल्ल पाटिल के कार्यों को सराहना की साथ ही 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस पर बातें रखी वन्य जीवों के संरक्षण के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग की सराहना करते हुए विभिन्न एप के माध्यम से जीव संरक्षण की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला, देश में आज बकरी पालन से आए के स्रोत में वृद्धि करते हुए बकरी फलकों के जीवन स्तर में वृद्धि व आर्थिक संबलता पर चर्चा किए साथ ही चुनाव आयोग की पहल पर युवा शक्ति को समर्पित "मेरा पहला वोट देश के लिए" से राष्ट्र प्रेम की भावना को समर्पित होगा मोदी जी ने कहां की मार्च माह में लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता लागू हो जाएगा चुनाव प्रक्रिया तीन माह तक चलने के कारण 3 माह तक मन की बात का कार्यक्रम रुक रहा है किन्तु देश का विकास चलता रहेगा अगले तीन माह मन की बात नहीं होगी किंतु देश की उपलब्धियां होती रहेगी जिला भाजपा कार्यालय में मन की बात सुनते हुए जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि मोदी जी के द्वारा कहना परमार्थ परमो धर्मों को चरितार्थ करते हुए देश के असली नायकों की प्रेरणा पर्द बातों को देश के साथ साझा करना व उनसे संवाद स्थापित कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए अन्य लोगों के सामने राष्ट्र प्रेम व जनहित के अनेकों उदाहरण स्थापित करते हुए लगातार 110 संस्करण के माध्यम से मन की बात सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा व अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करता रहेगा इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आभार व्यक्त करते हुए जिला भाजपा के सभी नव मंडलों में बूथ स्तर पर कार्यक्रम को आम जनता के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा देखा व सुना गया

  जिला भाजपा कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, जिला मंत्री व मन की बात के जिला संयोजक शरद ठाकुर , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र साहू सहीत भाजपा नेताओं में कमल पनपालिया , कल्याण सोनवानी ,छगन साहू, सुरेंद्र साहू ,प्रवीण कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,मुकेश कुमार ,खिलावन ठाकुर ,राजकुमार ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर ,लोकेश कुमार, खोरबहरा राम, चमेली बाई, अनीता बाई सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406