बाढ़ व आपदा से बचाव हेतु माॅक ड्रील का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

बाढ़ व आपदा से बचाव हेतु माॅक ड्रील का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन
बाढ़ व आपदा से बचाव हेतु माॅक ड्रील का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

 

बाढ़ व आपदा से बचाव हेतु माॅक ड्रील का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

 

बालोद :- जिले में आज बाढ़ एवं आपदा से बचाव हेतु माॅक ड्रील का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त माॅक ड्रील में - जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम करकाभाट स्थित दन्तेश्वरी मैया शक्कर कारखाना के प्रबंधक द्वारा आज 04 नवम्बर को प्रातः 08.45 बजे सूचना दी गई कि कारखाने के बॉयलिंग सेक्शन में आगजनी हो गई है तथा लगभग 150 कर्मचारी फंसे हुए हैं।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया। प्रातः 08.46 पर जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय जिला बालोद को फायर ब्रिगेड एवं जिला चिकित्सालय बालोद को एम्बुलेंस हेतु सूचित किया गया, जो लगभग 09.05 बजे घटना स्थल पर पहुँच गए।

घटना स्थल से 01 कि.मी. दूर 21 वीं वाहिनी बटालियन करकाभाट में इंसिडेंट कमांडर एवं एस. डी. एम. बालोद का कैम्प स्थापित किया गया।

बटालियन ग्राउंड पर ही एक आपात चिकित्सालय, आश्रय स्थल भी स्थापित किया गया।

आपात सूचना पर कार्यवाही हेतु कॉल सेंटर नंबर 83055-63846 के साथ स्थापित किया गया।

बटालियन से तीन बसें घटना स्थल पर लोगों को निकालने के लिए भेजी गई। जिला सेनानी के नेतृत्व में नगर सेना की टीम एवं एस.डी.ओ.पी. बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।

प्रारंभिक सूचना अनुसार 05 कर्मचारियों के घायल होने की सूचना मिली। मृत्यु की कोई सूचना नहीं मिली। आपात चिकित्सा कक्ष में 05 घायल कर्मचारियों का ईलाज किया गया।

आगजनी में फंसे कर्मचारियों एवं लोगों को भोजन-पानी उपलब्ध कराने के लिये भोजनालय स्थापित किया गया जिसमें पटवारी, पंचायत सचिव की ड्यूटी लगाई गई तथा एक रिलीफ कैंप बनाया गया।

घटना स्थल पर प्रातः 10 बजे तक राहत एवं बचाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया । शक्कर कारखाना में आकस्मिक आगजनी पर काबू पा लिया गया है।

तकनीकी विशेषज्ञों के परामर्श उपरान्त कारखाना में प्रोडक्शन यूनिट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के बाद पुनः कार्य प्रारंभ करने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई।

उक्त माॅकड्रील के सफल क्रियान्वयन के लिये मुख्य पर्यवेक्षक  अमित श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर, पर्यवेक्षक सुश्री नवनीत कौर उप पुलिस अधीक्षक,  प्रतीक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बालोद,  कंवरलाल नेताम असिस्टेन्ट कमाण्डेंट 21 वीं बटालियन,  महेन्द्रसिंह ठाकुर असिस्टेंट कमाण्डेंट 14 वीं बटालियन,  सुरेश साहू डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया था।

श्रीमती शीतल बंसलएस. डी. एम. बालोद नोडल अधिकारी, परमेश्वर मंडावी तहसीलदार बालोद सहायक नोडल अधिकारी,  नितिन ठाकुर नायब तहसीलदार, सुश्री राजश्री पांडे नायब तहसीलदार,  डी. किर्गे खाद्य निरीक्षक, सुश्री हेमा नाग खाद्य निरीक्षक को बनाया गया था।

जिला प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाकर मॉक ड्रील का कार्य सफलतापूर्वक किया गया ।

माॅक ड्रील में जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में होमगार्ड के जवानों ने सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य भूमिका निभाया।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद