वैशालीनगर थाना के प्रयास से खिले माता-पिता के चेहरे, गुम बालक को सकुशल पहुंचाया
आर के देवांगन
वैशालीनगर थाना के प्रयास से खिले माता-पिता के चेहरे, गुम बालक को सकुशल पहुंचाया
भिलाई। दुर्ग जिले की वैशाली नगर थान पुलिस की तत्परता की वजह से परेशान माता पिता के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। इस प्रकार IG दुर्ग राम गोपाल गर्ग के के निर्देश पर शुरू किए गए साइबर ग्रुप लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है।जानकारी के अनुसार वैशाली नगर अंतर्गत सद्भावना चौक शांति नगर से एक बालक गुम हो गया था। वैशाली नगर थाना से 112 को सूचित किया गया। सभी ने मिलकर कुछ ही देर में बालक को सकुशल परिजनों को सौंप दिया। इसके लिए परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। लेकिन इस सफलता के पीछे आईजी दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर शुरू किए गए साइबर ग्रुप काफी मददगार साबित हुआ।
ये भी देखें cgnewsplus24