बालोद जिले के अंतिम छोर के थाना अंतर्गत चोरी करने वाले आरोपियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

बालोद जिले के अंतिम छोर के थाना अंतर्गत चोरी करने वाले आरोपियों पर  पुलिस की सख्त कार्रवाई
बालोद जिले के अंतिम छोर के थाना अंतर्गत चोरी करने वाले आरोपियों पर  पुलिस की सख्त कार्रवाई

बालोद जिले के अंतिम छोर के थाना अंतर्गत चोरी करने वाले आरोपियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई 

पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर की कार्यवाही :- चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफतार 

बालोद// जिला के पुरूर थाना में कांसा के बर्तन एवं नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफतार कर 03 नग कांसा थाली एक कांसा लोटा जुमली किमती 6000 रूपये जप्त किया गया 

नाम आरोपी :-

1. तुलसी राम साहू पिता खेदूराम साहू उम्र 40 साल

2.पार्श्वनाथ साहू पिता राम लाल साहू उम्र 28 साल

3.घनाराम साहू पिता मन्नूराम साहू उम्र 40 साल साकिनान बागतराई पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर जिला बालोद (छ0ग0) 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी घनश्याम साहू पिता स्व० राम भरोसा साहू उम्र 30 साल साकिन बागतराई पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर जिला बालोद (छ0ग0) ने 

दिनांक 06.08.22को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम 07.30 बजे अपने किराना दुकान से निकलकर तालाब किनारे खडा था तभी मैं मेरे नया मकान तरफ देखा तो मेरा नया मकान का दरवाजा खुला दिखा तब मैं अपने घर आकर अपने नया मकान तरफ देखा तो मेरा नया मकान का दरवाजा खुला दिखा तब मैं अपने घर आकर अपने नया मकान का चाबी पकडकर जाकर देखा तो सामने के दरवाजा में लगे कुंडा टूटा हुआ था एवं घर के अंदर जाकर देखा तो गांव के तुलसी राम साहू पार्श्वनाथ साहू एवं घनाराम साहू घर के पीछे तरफ से दिवाल फांद कर भाग गये घर का सामान बिखरा हुआ था 

आलमारी का कुंडा टूटा हुआ था आलमारी में रखे सोने की अंगूठी 07 ग्राम कीमती 14,000 रूपये एवं नगदी 16,000 रूपये (100, 200,500 का नोट) एवं दिवान में रखे 03 नग थाली एवं 02 नग फुल कांस का लोटा किमती 6000 रूपये कुल जुमला कीमती 36000 रूपये को गांव के तुलसी राम साहू, पार्श्वनाथ, घनाराम साहू ने मेरे घर के दरवाजा के कुंडी तोडकर घर के अंदर प्रवेश कर उक्त सामान को चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया 

दौरान विवेचना के आरोपीगणो से 03 नग थाली एवं 01 नग फुल कांस का लोटा किमती 6000 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी तुलसी राम साहू, पार्श्वनाथ साहू, घनाराम साहू को विधिवत् दिनांक 06.08.2022 के क्रमश: 23.10, 23.20, 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया । 

जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जाती है। बालोद जिले के समस्त थाना / चौकी क्षेत्र में चोरी एवं नकबजनी के मामलों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र यादव के द्वारा आरोपियों के पता साजी करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाद हरीश राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर मानूप्रताप साव के निदेर्शानुसार चोरी के घटना को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपीयो को गिरफ्तार करने एवं चोरी गये माल मशरूका को बरामद में पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी उप निरी. अरूण कुमार साहू, एवं स्टाफ सउनि रूपेश्वर राम भगत, आर.क 94 संदीप यादव, 494 छोटू सोनकर, 496 विवेक सिन्हा आर0 169 किशोर साहू का विशेष योगदान। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus