बसना पुलिस ने गांजा तस्करी करते 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

बसना पुलिस ने  गांजा तस्करी करते 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
बसना पुलिस ने  गांजा तस्करी करते 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

बसना पुलिस ने गांजा तस्करी करते 3 आरोपी को किया गिरफ्तार 

महासमुंद// जिला बसना थाना अंतर्गत के मुखबीर सूचना तस्दीक पर ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी ओडिसा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04 HY 8500 आते दिखा, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने

अपना नाम-

अजय ऊर्फ चक्रधर यादव पिता सुरेश यादव उम्र 25 साल सा0 दिक्षा नगर गुडियारी रायपुर छ0ग0 तथा साथ में बैठे व्यक्ति संदीप साहू पिता भरत साहू उम्र 22 साल सा0 बेरला बोहारडीह जिला बेमेतरा छ0ग0 एवं विकाश देशमुख पिता असवंत देशमुख उम्र 24 साल सा0 चुकाभट्ठी रोड गुडियारी थाना गुडियारी रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताये। 

उक्त कार के पिछे डिक्की में पीले रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं तीनों व्यक्तियो का हरकत संदिग्ध लगने से हमराह स्टाफ द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के गंध के बारे में पुछताछ करने पर बोरी में गांजा रखना बताये।

आरोपियों के कब्जे से जप्त सामग्री

 01. एक पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में 14 किलो

 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 300000 रूपये

 02.वाहन डिजायर क्रमांक CG04HY 8400 किमती

500000 रूपये

04.3 नग मोबाईल किमती 15000 रूपये

 4. नगदी रकम 2400 रूपये।

कुल जुमला किमती 817400 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । 

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक अकाश राव गिरपुन्जे एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, सउनि वियज कुमार मिश्रा, प्र0आर0 दासरथी साहू ,आर0 उमेश साहू, दिलीप टण्डन, सुरज निराला,खगेश ध्रुव एवं स्टाफ द्वारा की गयी ।

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus