राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के एजेंडा को आगे बढ़ाता छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस... कोको पाढ़ी की युवाओं में लोकप्रियता चरम पर

राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के एजेंडा को आगे बढ़ाता छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस... कोको पाढ़ी की युवाओं में लोकप्रियता चरम पर
राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के एजेंडा को आगे बढ़ाता छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस... कोको पाढ़ी की युवाओं में लोकप्रियता चरम पर
राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के एजेंडा को आगे बढ़ाता छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस... कोको पाढ़ी की युवाओं में लोकप्रियता चरम पर
राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के एजेंडा को आगे बढ़ाता छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस... कोको पाढ़ी की युवाओं में लोकप्रियता चरम पर

राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के एजेंडा को आगे बढ़ाता छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस... कोको पाढ़ी की युवाओं में लोकप्रियता चरम पर

रायपुर। कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है और फ़िलहाल पूरे देश में संघर्ष करते दिख रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह संगठन का कमजोर होना है। वजह कांग्रेस नेताओं का इस ओर ध्यान न देना है। जबकि उसी संगठन के मजबूती के बल पर भाजपा लोकसभा में जो कभी 2 की संख्या में थी आज 300 के पार पहुँच चुकी है।ये कहना भी गलत होगा कि कांग्रेस पुनः स्थापित नहीं हो सकती।मेरा मानना तो ये है कि पूरे देश में पार्टी की इस तरह की खराब स्थिति के बावजूद कुछ नेताओं में उनके व्यक्तिगत अहम के भाव आज भी देखने मिल रहा है, जो काबिल नेतृत्वकर्ता के काबिलियत को नजरअंदाज करने की भूल कर रहे हैं। इसके बाद भी छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में इन तमाम मिथक को तोड़ता संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की ललक जो दिखाई देता है प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढी में नजर आता है।इस युवा नेता में जो बड़ी खासियत है वो सर्वसुलभ तो है ही साथ ही व्यक्ति के रहन बसर के स्थान विशेष ग्रामीण अंचल में ठेठ गाँव की भाषा में हर व्यक्ति से संवाद करने की कला आज कोको पाढ़ी को अपनी लोकप्रियता के चरम पर ला कर खड़ा कर दिया है।

युकां प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी में नेतृत्व क्षमता की अपार संभावनाएं

राजनीति में अगर मौक़ा मिलेगा तो ही तो किसी के नेतृत्व की क्षमता का पता चलेगा, जब आप किसी को मौक़ा ही नहीं देंगे तो क्या ...पर कोको पाढ़ी को राहुल गांधी ने विश्वास कर मौका दिया और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वर्षों तक अपनी काबिलियत साबित करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर वे अपनी जिम्मेदारी संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करने बखूबी निभा रहे हैं। जबकि अक्सर ये देखा जाता है कि सत्ता है तो संगठन की क्या जरूरत की कहावत पर चलने वाले अधिकांश मिल जाते हैं। कहा यह जाता है सत्ता की ताकत तो है ही पर कोको संगठन को ताकत देने पर विश्वास करते हैं। उनके इर्द गिर्द सिर्फ ईमानदारी के साथ काम करने वालों की फौज नजर आती है।

प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक गतिविधियां सतत जारी

प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पूरे प्रदेश में लगातार दौरा कर युवा साथियों को संगठन से जोड़े रखने का उद्देश्य कोको पाढ़ी में यूनिक क्वालिटी के रूप में सुमार है। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने युवा संवाद के आयोजन को लेकर प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में जा कर सार्वजनिक रूप से संवाद करने का मंच युवाओं को दिया। इस कार्यक्रम का क्रेज इस कदर देखा गया कि युवा साथी हजारों की संख्या में जुट कर एक सक्रियता का वातावरण निर्मित करने कोई कसर नहीं छोड़े। इस मंच के माध्यम से जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष का अभूतपूर्व स्वागत कर अपनी बात खुल कर रख रहे थे उससे ये बात समझ आई कि युवा अपने नेता को बीच पा कर कितना मजबूत समझता है।युवाओं के बीच ये संदेश गया कि सत्ता तभी मिलती है जब संगठन मजबूत रहता है। कोको प्रदेश में राहुल गांधी की छबि गढ़ने निभा रहे हैं अहम भूमिका

राहुल गांधी संभवतः अकेले नेता हैं जो हर रोज़ मुद्दे उठा रहे हैं। कभी कोविड तो कभी अर्थव्यवस्था और कभी चीन। उनके अतिरिक्त शायद ही कोई नेता है जो इतना मुखर है लेकिन देश में वो क्लिक नहीं कर रहे हैं। अब वो क्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं, क्या कारण है?और अगर नहीं कर रहे हैं तो युवाओं की इस पर क्या भूमिका होनी चाहिए, को लेकर कोको पाढ़ी ने युवाओं को इसके काट में टिप्स दिए जिस पर काम करना जरूरी है। राहुल जी की कही तार्किक बातों को भी मोदी मीडिया किस कदर इसके ठीक उलट लोगों में परोस रही है को विस्तार से बताने का काम युवाओं को बताया।आज इसी का असर है कि युवा कांग्रेस अपने सोशल मीडिया में राहुल गांधी के एक एक बातों को सबसे ज्यादा प्रचारित कर मोदी मीडिया को टक्कर दे रही है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी का कोको पर है पूरा वरदहस्त

राहुल गांधी के विश्वासपात्र में से एक भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी की सक्रियता आज पूरे देश मे देखी जा रही है और कहा जाता है कि वे ईमानदारी से काम करने वाले अपने पदाधिकारी के बारे में गलत बात किसी की नहीं सुनते बल्कि इस बात का आंकलन वे स्वयं कर निर्णय लेते हैं। कोको के कार्यप्रणाली को लेकर वे इस कदर प्रभावित हैं कि उसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनिया गांधी द्वारा उनको पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात छत्तीसगढ़ 2 बार आ चुके इसमें तो दूसरी बार जब वे 6 फरवरी को आये तो सिर्फ और सिर्फ युवा कांग्रेस के कोको पाढ़ी द्वारा आयोजित युवा क्रांति बुनयादी प्रशिक्षण शिविर 2021 झंडा वंदन समारोह के शुभारंभ में सम्मिलित होना ही भर था, वे चाहते तो इसे टाल सकते थे पर उनके उपस्थित मात्र ही इस बात का संकेत है कि वे प्रदेश अध्यक्ष कोको को किसी भी सूरत पर टूटने देना नहीं चाहते। कोको पर उनका पूरा वरदहस्त है। युवा क्रांति बुनयादी प्रशिक्षण शिविर 2021 झंडा वंदन समारोह

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय एजेंडा के तहत आरम्भ हुए तीन दिवसीय युवा क्रांति की बुनियादी प्रशिक्षण का 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी एल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री टी.एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, उमेश पटेल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,राज्यसभा सांसद टी एस तुलसी की उपस्थित में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।जिसका आज समापन है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने इसके उद्देश्य को बताते हुए कहा,इस प्रशिक्षण के माध्यम से हम युवा साथियों को यह शिख देते हैं कि उनको हर परिस्थिति में संगठन के लिए डटे रहना है। उनके द्वारा किये कर्म का फल पार्टी जरूर देगी।यह शिविर वाकई युवा पीढ़ी को एक संदेश है जिससे तहत श्रम दान से लेकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर देश मे घटित माहौल को जीवंत प्रदर्शित किया जा रहा है।प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी पर आयोजन की पूरी जिम्मेदारी है जो इस प्रशिक्षण शिविर में आये 130 से भी ज्यादा युवाओं के रहने खाने पीना का पूरा इंतजाम कर उनकी हर जरूरतों का बारीकी से ध्यान रख रहे हैं। संगठन को करीब से जानने वाले सरकार में मंत्री टी एस सिंहदेव जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी अपना समय निकाल कर शिविर में पहुँच कर अपना अनुभव युवाओं के साथ साझा कर रहे हैं। जमीन से उठ कर आज बुलंदियों को छूते विकास उपाध्याय ने अपने कडुवे अनुभव से युवाओं में जोश भर दिया तो युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने अपने उद्बोधन में संगठन विरोधी तत्वों से आगाह रहने की नसीहत दे कर बता दिया है कि कांग्रेस में सिर्फ काम करने वालों को ही स्थान मिलेगा।इस शिविर में प्रभारी सचिव चंदन यादव लगातार तीन दिन सम्मिलित हुए तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षमोहन मरकाम दो दिन अपनी उपस्थिति दी।आज समापन के दिन सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर,कवासी लखमा शिव डहरिया,प्रेमसिंग टेकाम,रुद्र गुरु और महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक औरअरुण ताम्रकार भी सम्मिलित हुए।