अतिक्रमण पर प्रशासन की चाबुक,दुकान के सामने रखे समानों को किया जब्त, कर दी चेतावनी पढ़िये पूरी खबर में

अतिक्रमण पर प्रशासन की चाबुक,दुकान के सामने रखे समानों को किया जब्त, कर दी चेतावनी पढ़िये पूरी खबर में
अतिक्रमण पर प्रशासन की चाबुक,दुकान के सामने रखे समानों को किया जब्त, कर दी चेतावनी पढ़िये पूरी खबर में

अतिक्रमण पर प्रशासन की चाबुक,दुकान के सामने रखे समानों को किया जब्त, कर दी चेतावनी पढ़िये पूरी खबर में

 मुंगेली:- शहर में इन दिनों बेजा कब्जा करने का माहौल बड़ी जोरों से दिख रहा है. एक तरफ सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अधिग्रहण कर जमीन हथिया रहे हैं. जिनकी शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो पा रही। वहीं दूसरी ओर शहर में दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के सामने बेतरतीब सामानों का प्रदर्शन की होड़ में बाजार व्यवस्था को नजर अंदाज कर दुकान लगा रहे हैं, जिससे लोगों को आने जाने या खरीददारी करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत नगर वासी कई बार कर चुके हैं।सिटी कोतवाली, नगर पालिका की संयुक्त टीम बनाकर शहर में किये गये अनावश्यक अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई. नगरपालिका और थाना सिटी कोतवाली के तरफ से बुधवार शाम ही सड़कों में लगे ठेले और सब्जी वाले सड़को पर बोर्ड लगा कर सामान बेच रहे लोगों को चेतावनी दिया गया था. गुरुवार की दोपहर को थाना सिटी कोतवाली और नगर पालिका के साथ राजस्व अमला के अधिकारियों ने शहर में धावा बोल दिया और नगर के मुख्य मार्ग पर अनावश्यक अधिग्रहण करने वाले व्यापारियों के ऊपर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट-अजीत यादव मुंगेली

मो-9755116815