गुरुर पुलिस ने ग्राम पेवंरो में मनरेगा कार्यस्थल पर एक शिविर आयोजन कर विधिक जागरूकता अभियान जहां ग्रामीणों को दी गई सरल विधिकज्ञान की जानकारी ।

गुरुर पुलिस ने ग्राम पेवंरो में मनरेगा कार्यस्थल पर एक शिविर आयोजन कर विधिक जागरूकता अभियान जहां ग्रामीणों को दी गई सरल विधिकज्ञान की जानकारी ।
गुरुर पुलिस ने ग्राम पेवंरो में मनरेगा कार्यस्थल पर एक शिविर आयोजन कर विधिक जागरूकता अभियान जहां ग्रामीणों को दी गई सरल विधिकज्ञान की जानकारी ।

गुरुर पुलिस ने ग्राम पेवंरो में मनरेगा कार्यस्थल पर एक शिविर आयोजन कर विधिक जागरूकता अभियान जहां ग्रामीणों को दी गई सरल विधिकज्ञान की जानकारी ।

एक अनोखी पहल गुरुर थाना प्रभारी मालेकर द्वारा।

थाना गुरुर :- आज दिनांक 26.03.2022 दिन शनिवार को ग्राम पेवंरो में विधिक जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ग्राम सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित गांव के ग्रामीणों ने कानून की बारिकियों को समझा एवं जाना उपस्थित ग्रामीणों को थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा महिला के अधिकार, अपराध रोकथाम संबधी जानकारियॉ, यातायात का उल्लधंन करने से होनी वाली हानियों,माल वाहन म वाहन ट्रेक्टर में सवारी न बिठाए ,दुपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग न करें, सायबर अपराधोें से बचने के तरीके बताये गये। आमजन को शराब सेवन से परिवार/समाज को होने वाली हानियों बताया कर समझाया गया, गुरूर पुलिस द्वारा आम जनता से शराब पीकर वाहन नही चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नही करने व षासन द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों में निवेश करने हेतु सुझाव दिया गया। बाहर से आने वाले अनजान व्यक्तियों से पुछताछ करने व गांव में आने से मना करने कहा गया। नाबालिक बच्चों से संबधित अपराधों की सूचना थाना में देने कहा गया। सामाजिक बुराई अपराध शराब, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों से मुक्त ग्राम बनाने हेतु थाना प्रभारी द्वारा आग्रह किया गया। वृद्वजनों के लिए सिनियर सिटीजन एक्ट, घरेलु हिंसा, बाल अपराध आदि कि विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती माधुरी देवी जोशी, उप सरपंच होमप्रकाष साहू, पंच मुकेश हिरवानी, पार्वती सिवाने, कलिन्द्री ठाकुर, सरस्वती सेन, उषा साहू, सैलेन्द्री साहू, अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

रिपोर्ट :- अरुण  उपाध्याय बालोद