थाना सुरेगांव क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने परिवहन करते एक व्यक्ति एंव अवैध रूप से शराब विक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ कर धारा 34 (2), 59 (क) छ.ग. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही •

थाना सुरेगांव क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने परिवहन करते एक व्यक्ति एंव अवैध रूप से शराब विक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ कर धारा 34 (2), 59 (क) छ.ग. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही •
थाना सुरेगांव क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने परिवहन करते एक व्यक्ति एंव अवैध रूप से शराब विक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ कर धारा 34 (2), 59 (क) छ.ग. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही •

 

थाना सुरेगांव क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने परिवहन करते एक व्यक्ति एंव अवैध रूप से शराब विक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ कर धारा 34 (2), 59 (क) छ.ग. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही •

 बालोद :- आरोपियो के कब्जे से 33+32 पौव्या देशी प्लेन शराब जिसके प्रत्येक पौव्वा में 180 एम. एल. शराब भरा हुआ कुल 11.700 बल्क लीटर कीमती करीब 5200/- रूपये, एवं घटना में प्रयुक्त दोनो आरोपियो से दो मोटर सायकल स्कुटी कीमती 50,000/- रूपये की जप्ती

    मामले का संक्षप्ति विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 11.08.2023 को पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल स्कुटी क्रं. सी. जी. 24 टी. 6474 में अर्जुन्दा के देशी शराब दुकान से शराब लेकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से सुरेगांव की ओर आ रहा हैं एंव एक व्यक्ति ग्राम मुड़खुसरा गौठान के पास अवैध रूप से अपने कब्जे में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है।

  कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत महोबिया के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जो अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे

आरोपी 1. मिथलेश यादव पिता स्व. रमेश यादव उम्र 34 वर्ष साकिन खैरीडीह थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद को ग्राम मुढ़िया मोड़ में पकड़ा गया।

 आरोपी के कब्जे से 33 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 05.940 बल्क लीटर कीमती 2640/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्कुटी कमांक सी. जी. 24 टी. 6474 कीमती 25,000/- रूपये को जप्तकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 83/2023 धारा 34 (2), 59 (क) छ0ग0 आबकारी अधिनियम एंव एक अन्य आरोपी डामेश्वर जगनायक पिता स्व. कन्हैया लाल जगनायक उम्र 32 वर्ष साकिन मुड़खुसरा थाना सुरेगांव को ग्राम मुड़खुसरा गौठान के पास शराब बिकी करते पकड़कर आरोपी के कब्जे से 32 पौव्वा देशी प्लेन शराब कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 रूपये एंव अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल स्कुटी क. सी. जी. 24 के 4810 कीमती 25000 रूपये और शराब विकी का नकदी रकम 220 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूथ अपराध क्रमांक 84 / 2023 धारा 34(2), 59 ( क ) छ०ग० आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर दिनांक 11. 08.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406