24 घंटों के दौरान प्रदेश में मिले 2,748 संक्रमित, 16 की मौत

24 घंटों के दौरान प्रदेश में मिले 2,748 संक्रमित, 16 की मौत

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव, संभागीय शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक, स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीइआरटी) के असिस्टेंट प्रोफेसर समेत प्रदेश में 2,748 संक्रमित मिले हैं। वहीं आयकर विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी समेत 16 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से मृत आयकर विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी (58) का रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में 25 अगस्त से इलाज चल रहा था। वह 1988 बैच के आइआरएस अधिकारी थे।

इधर विभागीय जानकारी के अनुसार राजधानी के पेंशनवाड़ा स्थित शिक्षा परिसर में गुरुवार को माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल, संभागीय शिक्षा कार्यालय में संयुक्त संचालक एसके भारद्वाज कोरोना संक्रमित मिले हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल और संभागीय कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। यहां के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है। इसके पहले राज्य ओपन स्कूल के अकाउंट ऑफिसर की कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई है।

 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2,748 संक्रमितों में सर्वाधिक 865 मरीज रायपुर के हैं। स्वस्थ होने के बाद 1,145 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसमें सबसे अधिक दुर्ग के 568 और रायपुर के 136 मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रायपुर में पांच, बिलासपुर में तीन, रायगढ़, जांजगीर चाम्पा, अंबिकापुर, सरगुजा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, भिलाई, राजनांदगांव के एक-एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से प्रदेश में अब तक कुल 493 लोगों की मौत हो चुकी है।

कुल केस-/ 24 घंटे में - 55680/2748

सक्रिय केस / 24 घंटे में - 29332/1291

स्वस्थ हुए- / 24 घंटे में - 25283/1145

कुल मृत्यु -/ 24 घंटे में - 493/16