यातायात पुलिस ने मोटरवीकल एक्ट के 10 माह में लगभग 7800 से अधिक लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई लगभग 25 लाख 38 हजार रुपए वसूले गए। इसके बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं,

यातायात पुलिस ने मोटरवीकल एक्ट के 10 माह में लगभग 7800 से अधिक लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई लगभग 25 लाख 38 हजार रुपए वसूले गए। इसके बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं,
यातायात पुलिस ने मोटरवीकल एक्ट के 10 माह में लगभग 7800 से अधिक लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई लगभग 25 लाख 38 हजार रुपए वसूले गए। इसके बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं,

 

यातायात पुलिस ने मोटरवीकल एक्ट के 10 माह में लगभग 7800 से अधिक लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई लगभग 25 लाख 38 हजार रुपए वसूले गए। इसके बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं,

 

 

बालोद :--यातायात पुलिस ने मोटरवीकल एक्ट के 10 माह में लगभग 7800 से अधिक लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की। उनसे लगभग 25 लाख 38 हजार रुपए वसूले गए। इसके बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

गुरुवार को चोरहा पढ़ाव में दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक की मौत हो गई थी। आंकड़े के मुताबिक इस साल अक्टूबर की स्थिति में 311 सड़क दुर्घटनाओं में 281 लोग घायल हुए। वहीं 150 लोगों की मौत हुई हैं।

सड़क दुर्घटना में कमी लाने चला रहे अभियान 

यातायात पुलिस के प्रभारी ने कहा कि लाइसेंस और अन्य कागजात अपडेट नहीं होने पर सरकार को आमदनी हो रही है।

अपराध नियंत्रण के साथ सड़क दुर्घटना में कमी लाने अभियान चला रहे हैं। दूसरी ओर लोग जागरूक होकर नियमों का पालन करने में भी जुट गए है।

 कोई लाइसेंस बनवा रहा तो कोई बीमा 

पुलिस की लगातार कार्रवाई से कोई अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहा है तो कोई वाहनों के बीमा कागजात अपडेट करा रहा है। भारी वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है। बिना सीट बेल्ट वाले, काला शीशा वाले वाहन सहित अन्य वाहनों पर कार्रवाई हो रही है। भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगे हैं या नहीं, इस पर भी कार्रवाई हो रही है।

 इस साल की सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े

 माह - सड़क दुर्घटना-मृतक- घायल

जनवरी -34-17-37

फरवरी -32-19-25

मार्च -28-12-22

अप्रैल -29-17-18

मई -33-13-37

जून -35-18-37

जुलाई -35-16-27

अगस्त -31-16-36

सितंबर -22-11-14

अक्टूबर -22-11-28

कुल -311-150- 281

 यातायात नियम का पालन करें

 

यातायात प्रभारी डिलेश्वर चन्द्रवँशी बालोद

 बालोद जिला के यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि चालानी के दौरान लापरवाह वाहन चालकों को समझाइश भी देते हैं कि यातायात नियम के तहत वाहन चलाएं। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने ब्लैक स्पॉटो में सूचना बोर्ड लगाया गया है। लोगों को तेज व बिना हेलमेट वाहन न चलाने की अपील की है।

 रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 9425572406