हाथी की किसान के खेत में बिछाया गया करंट जाल चपेट में आने से दर्दनाक मौत सबूत मिटाने पैरा में छुपा दिया था

cgnewsplus24

हाथी की  किसान के खेत में बिछाया गया  करंट जाल चपेट में आने से  दर्दनाक मौत सबूत मिटाने पैरा में छुपा दिया था
हाथी की  किसान के खेत में बिछाया गया  करंट जाल चपेट में आने से  दर्दनाक मौत सबूत मिटाने पैरा में छुपा दिया था

हाथी की किसान के खेत में बिछाया गया करंट जाल चपेट में आने से दर्दनाक मौत सबूत मिटाने पैरा में छुपा दिया था

रायगढ़। रायगढ़ में इलेक्ट्रिक फेंसिंग में फंस कर एक नर हाथी की मौत हो गई है। फसल सुरक्षा के लिए किसान ने खेत में करंट का जाल बिछाया था। धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि वन मंडल के बोरो रेंज स्थित ग्राम खम्हार बुढ़ा बगीचा के किसान मर्मा हपाल राठिया ने अपने खेत की फसलों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक फेसिंग किया था।

जिसमें एक नर हाथी की करंट के चपेट में आकर मौत हो गई। अफसरों को गुमराह करने की मंशा से हाथी की लाश को खेत में ही पैरा के ढेर में छिपा दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद कर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इलेक्ट्रिक फेसिंग का तार सहित अन्य उपकरण भी जब्त कर लिया गया है।

ये भी देखें cgnewsplus24