गोधन न्याय योजना की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा, भाजपा नेता दुविधा की स्थिति में हैं: भूपेश बघेल

गोधन न्याय योजना की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा, भाजपा नेता दुविधा की स्थिति में हैं: भूपेश बघेल
गोधन न्याय योजना की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा, भाजपा नेता दुविधा की स्थिति में हैं: भूपेश बघेल

गोधन न्याय योजना की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा, भाजपा नेता दुविधा की स्थिति में हैं: भूपेश बघेल 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के दौरे के बाद रायपुर लौट आए हैं. प्रदेश लौटने के बाद सीएम बघेल ने कहा, दिल्ली में नव निर्वाचित राष्ट्रपति, पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात हुई. नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर प्रदेश की बहुत सारी डिमांड रखी. 13000 करोड़ टैक्स का पैसा जो नहीं मिला, उसे देने की मांग की. साथ ही पीएल पुनिया से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ''कोयला रॉयल्टी का 4000 करोड़ दिए जाने की मांग की गई है. 

छत्तीसगढ़ में व्यापार और उत्पादकों को लाभ मिले सके, इसके लिए कार्गो की मांग की गई है.'' सीएम भूपेश ने यह भी बताया कि प्रदेश की गोधन न्याय योजना की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है. यूपी और एमपी जैसे राज्यों में इसे लागू किया जा रहा है. इसके बाद भी छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता दुविधा की स्थिति में है. 

हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लेकर बघेल ने कहा, हिमाचल में कांग्रेस मजबूत है. सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है. सब एक साथ होकर लड़ेंगे तो सफलता निश्चित है. 

सीएम भूपेश ने अजय चंद्रकार के नक्सली रैली के ट्वीट पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने कहा ''अजय चंद्राकर स्मृतिलोप के शिकार हो गए हैं. पिछली सरकार में कितनी रैलियां होती थी, वो उन्हें याद नहीं है. नक्सली बहुत पीछे चले गए. ये बहुत अंदर कार्यक्रम हुआ है.'' 

कांग्रेस के आजादी के गौरव पदयात्रा में शामिल होने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा ''आदिवासी दिवस पर रायपुर बिलासपुर के कार्यक्रम में रहूंगा. 10 अगस्त को झारखंड के रांची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाऊंगा. उसके बाद अलग-अलग जगहों की पदयात्रा में शामिल होऊंगा.'' 

सीएम भूपेश ने स्वाइन फ्लू को लेकर कहा कि ''बरसात के दिनों में बहुत सारे वायरस वातावरण में पाए जाते हैं. बरसात में मलेरिया डेंगू का खतरा भी बना रहता है. इस मौसम में सचेत रहने की जरूरत है.' 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus '