हार की बौखलाहट से दे रहे हैं चरणदास महंत विवादित बयान: लाल निवेंद्र सिंह टेकाम

आर के देवांगन

हार की बौखलाहट से दे रहे हैं चरणदास महंत विवादित बयान: लाल निवेंद्र सिंह टेकाम
हार की बौखलाहट से दे रहे हैं चरणदास महंत विवादित बयान: लाल निवेंद्र सिंह टेकाम

हार की बौखलाहट से दे रहे हैं चरणदास महंत विवादित बयान: लाल निवेंद्र सिंह टेकाम

बालोद। डौंडी लोहारा के युवराज पीएम विश्वकर्मा योजना डौंडी लोहारा विधानसभा समन्वयक लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि हार की बौखलाहट के कारण इस तरह से चरणदास अपना विवादित बयान दे रहे हैं चारों तरफ देश में अब मोदी की लहर है। ऐसे में मोदी की विरोध में बातें करना कांग्रेसियों की आदत सी हो गई है। लेकिन जनता सब समझती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से एक बार मोदी की सरकार और 400 पार का नारा साकार करने का मतदाता ने मन बना लिया है। नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है। मंगलवार को राजनांदगांव के स्टेट हाईस्कूल मैदान में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में उन्होंने कहा है कि हमें एक ऐसा आदमी चाहिए जो लाठी पकड़ सके। हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। मोदी के सामने आंख मिलाकर बात कर सके, ऐसा एक ही आदमी है, जिसे आप सांसद बनाओगे, वही मोदी के सामने लाठी पकड़कर खड़ा हो सकता है।रात-दिन एक करके मोदी को घेरने वाला आदमी चाहिए।

यह आदमी भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इसलिए उन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए। इसके साथ ही रायगढ़ के उद्योगपति नवीन जिंदल के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश करने पर महंत ने कहा कि पीठ में छुरा घोपने वालों को सबक सिखाना चाहिए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का दिया गया यह बयान इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते। कांग्रेस की हार की बौखलाहट युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने महंत के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने बयान की निंदा की है।

टेकाम ने कहा कि अब और ज्यादा वोटों से भाजपा जीतेगी। यह शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा बयान प्रदेश के वरिष्ठ नेता ने दिया है। इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं।

भाजपा सभी 11 सीटें जीतेंगी। चरणदास महंत के बयान के कारण जनता लामबंद होगी।

युवराज टेकाम ने कहा कि ये कांग्रेस की हार की बौखलाहट है। हर तरफ कांग्रेस को हार ही हार दिखाई दे रही है।

ये भी देखें cgnewsplus24