डौंडीलोहारा माँ कौशल्या माता श्री जामडी पाटेश्वर धाम में संत श्रीराम बालकदास जी की उपस्थिति में हुआ शिवजी का जलाभिषेक स्थानीय श्री जामडी पाटेश्वर धाम के लिए चौंकी छुरिया क्षेत्र के 350 शिवभक्त जल लिये कांवड़ियों की टोली -

डौंडीलोहारा माँ कौशल्या माता श्री जामडी पाटेश्वर धाम में संत श्रीराम बालकदास जी की उपस्थिति में हुआ शिवजी का जलाभिषेक  स्थानीय श्री जामडी पाटेश्वर धाम के लिए चौंकी छुरिया क्षेत्र के 350 शिवभक्त जल लिये कांवड़ियों की टोली -
डौंडीलोहारा माँ कौशल्या माता श्री जामडी पाटेश्वर धाम में संत श्रीराम बालकदास जी की उपस्थिति में हुआ शिवजी का जलाभिषेक  स्थानीय श्री जामडी पाटेश्वर धाम के लिए चौंकी छुरिया क्षेत्र के 350 शिवभक्त जल लिये कांवड़ियों की टोली -

 

डौंडीलोहारा माँ कौशल्या माता श्री जामडी पाटेश्वर धाम में संत श्रीराम बालकदास जी की उपस्थिति में हुआ शिवजी का जलाभिषेक

स्थानीय श्री जामडी पाटेश्वर धाम के लिए चौंकी छुरिया क्षेत्र के 350 शिवभक्त जल लिये कांवड़ियों की टोली -

डौंडीलोहारा :- महात्यागी संत श्रीराम बालकदास के उपस्थिति में युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम, स्थानीय श्री जामडी पाटेश्वर धाम के लिए चौंकी छुरिया क्षेत्र के 350 शिवभक्तों की टोली रविवार से निकली थी जो आज सावन महीने के दूसरे सावन के दूसरे सोमवार को कंधे में कांवड़ लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए रवाना हुए ।

   रविवार को ग्राम रेंगाडबरी में कांवड़ यात्री रात्रि विश्राम किये थे,वे सुबह भंवरमरा होते हुए सावन माह के दूसरे सोमवार 29 जुलाई को सुबह 11 बजे पाटेश्वर धाम के लिये रवाना हुए ,

   बोलबम के नारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था, रास्ते भर महात्यागी संत श्रीराम बालकदास जी स्वयं पैदल ही कावड़ियों के साथ चल रहे थे।

   सभी आश्रम पहुंच कर कौशल्या धाम में स्थापित भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर महाप्रसादी ग्रहण किये। जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत श्रीराम बालक दास जी महात्यागी सुबह 7 बजे सैंकड़ों कावड़ियो के साथ रेंगाडबरी पहुंच रहे कांवड़ यात्रियों का आगवानी किये।

  संतश्रीराम बालकदास जी के साथ युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ,अरुण उपाध्याय ,निखिल शर्मा, हिरेन्द्र गायकवाड़, गंजेन्द्र यादव, एवं वनंचल क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण बच्चे महिला बुजुर्ग युवाओ के साथ गणमान्य नागरिक शामिल थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406